menu-icon
India Daily

IPL 2025 Orange and Purple Cap: LSG के नवाब का ऑरेंज कैप पर कब्जा तो पर्पल कैप में नूर की कायम है चमक

IPL 2025 Orange and Purple Cap: आईपीएल 2025 में इस समय ऑरेंज कैप अभी पूरन के पास बनी हुई है. उन्होंने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में गदर काटा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 Orange and Purple Cap List nicholas pooran hold orange cap and noor ahmad holds purple cap
Courtesy: Social Media

IPL 2025 Orange and Purple Cap: IPL 2025 में, दो प्रमुख कैप्स – ऑरेंज और पर्पल कैप – उन खिलाड़ियों को मिलती हैं जिन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया हो. इस सीजन में, ये दोनों कैप्स अभी कुछ खास खिलाड़ियों के पास हैं, जिनका प्रदर्शन दर्शकों को आकर्षित कर रहा है. आईपीएल 2025 में तक सभी टीमों ने लगभग 2-2 मैच खेल लिए हैं. इन दो मैचों में कुछ बल्लेबाजों तो कुछ गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि बल्लेबाजी में किस टीम के किस बैट्समैन ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए  हैं. और गेंदबाजी में किसी टीम के बॉलर ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. 

लखनऊ के पूरन के पास है ऑरेंज कैप

इस समय IPL 2025 की ऑरेंज कैप Lucknow Super Giants के निकोलस पूरन के पास है. पूरन ने अपने बल्ले से शानदार रन बनाए हैं और अब तक दो मैचों में कुल 145 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी कौशल और रन बनाने की गति दर्शकों के लिए बहुत रोमांचक रही है.

रैंक खिलाड़ी टीम मैच रन एवरेज स्ट्राइक रेट
1 निकोलस पूरन LSG 2 145 72.5 258.93
2 साईं सुदर्शन GT 2 137 68.5 167.07
3 ट्रैविस हेड SRH 3 136 45.33 191.54
4 मिशेल मार्श LSG 2 124 62 185.07
5 अनिकेत वर्मा SRH 3 117 39 205.26

निकोलस पूरन ने इस सीजन में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े हैं, जिससे वह ऑरेंज कैप के हकदार बने हैं. दूसरे स्थान पर गुजरात के साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 137 रन बनाए हैं.

पर्पल कैप की चमक बिखेर रहे हैं नूर अहमद

इस सीजन की पर्पल कैप फिलहाल Chennai Super Kings के नूर अहमद के पास है. अहमद ने अपनी शानदार गेंदबाजी से 3 मैचों में कुल 9 विकेट लिए हैं, जो उन्हें पर्पल कैप का हकदार बनाता है.

नूर अहमद की गेंदबाजी में धार और विविधता है, जिससे उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया. दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के मिशेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 8 विकेट लिए हैं.

रैंक खिलाड़ी टीम मैच विकेट  एवरेज इकॉनमी
1 नूर अहमद चेन्नई सुपर किंग्स 3 9 9.11 6.83
2 मिशेल स्टार्क डीसी 2 8 9.62 10.04
3 खलील अहमद चेन्नई सुपर किंग्स 3 6 15.83 7.91
4 शार्दुल ठाकुर एलएसजी 2 6 8.83 8.83
5 कुलदीप यादव डीसी 2 5 8.4 5.25

वहीं टीम की बात करें तो प्वाइंट टेबल में आरसीबी का जलवा कायम है. आरसीबी ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनो में उसने बाजी मारी है. नंबर दो पर दिल्ली है. उसने भी अपने दो के दोनों मैच जीते हैं. 

Topics