menu-icon
India Daily

IPL 2025: कैसा है ऑरेंज-पर्पल कैप का हाल? कौन-सा रहा टॉप पर

IPL 2025 Orange And Purple Cap: CSK Vs PBKS मैच के बाद कौन-सा प्लेयर रहा ऑरेंज और पर्पल कैप लिस्ट में टॉप रहा, आइए जानते हैं...

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
IPL 2025

IPL 2025 Orange And Purple Cap: CSK एक बार फिर से PBKS के खिलाफ जीत दर्ज करने में विफल रही और चंडीगढ़ में 18 रन से हारकर इस सीजन की अपनी चौथी हार दर्ज की. इस हार के साथ CSK प्वाइंट टेबल में नौवें स्थान पर बनी हुई है. अब बात करते हैं ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ की. आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप की दौड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के निकोलस पूरन और मिशेल मार्श क्रमशः 87-81 रनों की शानदार पारियों के बाद टॉप दो स्थान पर हैं. 

पर्पल कैप की बात करें तो इस दौड़ में सीएसके के नूर अहमद पांच मैचों में 11 विकेट लेकर टॉप पर हैं. उनके साथी खलील अहमद और एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या दस-दस विकेट लेकर दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

ऑरेंज कैप लिस्ट:

रैंक प्लेयर मैचेज इनिंग रन औसत सिंगल चौके छक्के
1 एन पूरन (एलएसजी) 5 5 288 72 225 25 24
2 एमआर मार्श (एलएसजी) 5 5 265 53 180.27 28 15
3 एसए यादव (एमआई) 5 5 199 49.75 150.75 20 8
4 बी साई सुदर्शन (जीटी) 4 4 191 47.75 150.39 16 9
5 एएम रहाणे (केकेआर) 5 5 184 36.8 160 17 12
6 एसएस अय्यर (पीबीकेएस) 4* 4 168 84 200 10 14
7 जेसी बटलर (जीटी) 4 4 166 55.33 167.67 14 9
8 वी कोहली (आरसीबी) 4 4 164 54.66 143.85 15 6
9 आरएम पाटीदार (आरसीबी) 4 4 161 40.25 175 16 8
10 पी आर्य (पीबीकेएस) 4* 4 158 39.5 210.66 15 11

पर्पल कैप लिस्ट: 

रैंक प्लेयर मैचेज ओवर्स बॉल्स विकेट औसत रन्स 4-fers 5-fers
1 नूर अहमद (सीएसके) 5* 18 108 11 13.63 150 1 -
2 एचएच पंड्या (एमआई) 4 14 84 10 12 120 - 1
3 केके अहमद (सीएसके) 5* 20 120 10 16.5 165 - -
4 एमए स्टार्क (डीसी) 3 11.4 70 9 11.55 104 - 1
5 मोहम्मद सिराज (जीटी) 4 16 96 9 13.77 124 1 -
6 एसएन ठाकुर (एलएसजी) 5 17 102 9 20.44 184 1 -
7 आर साई किशोर (जीटी) 4 16 96 8 14.12 113 - -
8 जेआर हेजलवुड (आरसीबी) 4 15.5 95 8 15.37 123 - -
9 केएच पंड्या (आरसीबी) 4 13 78 7 19.14 134 1 -
10 डीएस राठी (एलएसजी) 5 20 120 7 22.14 155 - -

Topics