menu-icon
India Daily

IPL 2025: नीतीश राणा ने अश्विन को फोड़ा, CSK के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस अहम मुकाबले में नीतीश राणा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने पावरप्ले के दौरान तेज तर्रार अंदाज में रन बटोरे और महज कुछ ही ओवरों में अर्धशतक पूरा कर लिया. नीतीश ने इस पारी में दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर जमकर प्रहार किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025
Courtesy: Social Media

आईपीएल 2025 के शुरुआती दो मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को लगातार करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. टीम की हार के पीछे कई कारण थे, जिनमें रणनीति और प्रदर्शन की खामियां प्रमुख थीं. हालांकि तीसरे मैच में राजस्थान ने अपनी एक बड़ी गलती को सुधारते हुए शानदार वापसी की. इसका नतीजा गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में साफ दिखाई दिया. मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज नीतीश राणा ने पावरप्ले के अंदर ही विस्फोटक अर्धशतक जमा दिया.

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस अहम मुकाबले में नीतीश राणा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने पावरप्ले के दौरान तेज तर्रार अंदाज में रन बटोरे और महज कुछ ही ओवरों में अर्धशतक पूरा कर लिया. नीतीश ने इस पारी में दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर जमकर प्रहार किया. उनकी बल्लेबाजी का आलम यह था कि अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाज भी उनके सामने बेबस नजर आए. नीतीश ने कहा, मैंने हमेशा की तरह रविचंद्रन अश्विन पर जोरदार हमला बोला. उनके इस आत्मविश्वास ने टीम को मजबूत शुरुआत दी.

नीतीश राणा ने खेली तूफानी पारी

नीतीश राणा ने सिर्फ अश्विन को ही नहीं, बल्कि चेन्नई के बाकी गेंदबाजों को भी अपने निशाने पर रखा. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के आगे चेन्नई का गेंदबाजी आक्रमण पूरी तरह बिखर गया. पावरप्ले में मिली इस बढ़त ने राजस्थान को मैच में मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. टीम ने पिछले मैचों की कमियों को सुधारते हुए इस बार रणनीति पर बेहतर काम किया, जिसका फायदा उन्हें जीत के रूप में मिला. यह जीत राजस्थान रॉयल्स के लिए टूर्नामेंट में नई उम्मीद लेकर आई है. नीतीश राणा का यह प्रदर्शन न सिर्फ टीम के लिए बल्कि उनके व्यक्तिगत करियर के लिए भी अहम साबित हो सकता है. अब फैंस को उम्मीद है कि यह लय आगे भी बरकरार रहेगी.

नीतीश 36 गेंदों में 81 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के थे ये 9वीं बार था जब दोनों का आईपीएल में आमना-सामना हुआ था और इन 9 पारियों में नीतीश ने अश्विन के खिलाफ सिर्फ 71 गेंदों में 141 रन कूटे हैं, जिसमें 10 छक्के और 10 चौके शामिल हैं.