Nitish Kumar Reddy: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले तमाम खिलाड़ियों की चोट ने टीमों की चिंता बढ़ा दी थी. ऐसे में कई खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गए, जबकि कुछ जल्द ही फिट होकर अपनी टीम के साथ जुड़ सकते हैं. इसी कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद का नाम भी शामिल है. हैदराबाद के लिए स्टार ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी की चोट चिंता का विषय बनी हुई थी.
हालांकि, अब सीजन की शुरुआत से पहले टीम को बड़ी खुशखबरी मिली है. एसआरएच के लिए राहत की सांस इसलिए है क्योंकि रेड्डी अब चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं. बता दें कि पिछले कुछ समय से वे चोट की वजह से क्रिकेट से दूर थे लेकिन वे फिट होकर वापस लौट चुके हैं. अब वे आईपीएल 2025 में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक " नितीश ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सभी फिटनेस टेस्ट को पास कर लिया है और वे आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेलने के लिए तैयार हैं. रेड्डी ने यो-यो टेस्ट सहित सभी टेस्ट के मानकों को पूरा कर लिया है और टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं. उनका यो-यो टेस्ट का स्कोर 18.1 का रहा, जबकि विराट कोहली का यो-यो टेस्ट में बेस्ट स्कोर 17.1 रहा था.
रेड्डी ने भारत के लिए आखिरी बार कोई मैच 22 जनवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेला था. इसके बाद वे चोटिल हो गए थे और आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो गए थे. साइड स्ट्रेन के कारण वे अब तक क्रिकेट से दूर थे लेकिन आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं. बता दें कि हैदराबाद के लिए 2024 सीजन में नितीश ने शानदार प्रदर्शन किया था और इसी वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें 6 करोड़ रूपए में रिटेन किया था.
रेड्डी ने अपने आईपीएल करियर के दौरान अब तक 15 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.67 की औसत और 142.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 303 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं. तो वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए हैं.