IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपने एक नेक काम से फैंस का दिल जीत लिया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में पूरन के एक तूफानी छक्के ने स्टैंड्स में बैठे एक फैन के सिर पर चोट पहुंचा दी थी.
इसके बावजूद पूरन ने जो किया, उसने हर किसी को उनका मुरीद बना दिया. मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले पूरन ने उस फैन से मुलाकात की और उनका हाल-चाल पूछा.
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में निकोलस पूरन ने 34 गेंदों में 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसमें 7 छक्के शामिल थे. लेकिन उनकी पारी का एक छक्का स्टैंड्स में बैठे एक फैन के सिर पर जा लगा. चोट गंभीर थी और फैन के सिर पर पट्टी बांधनी पड़ी. फिर भी उस फैन का जज्बा कम नहीं हुआ और वह मैच देखने के लिए स्टेडियम में ही रुका रहा. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उस मैच में जीत हासिल की, जिससे फैन की खुशी दोगुनी हो गई.
मैच के बाद एलएसजी ने वीडियो शेयर किया, जिसमें पूरन ने फैन से पूछा, "सब ठीक है?" फैन ने उत्साह से जवाब दिया, "बढ़िया! पूरन सर ने मुझे बुलवाया. मैं आया, उनसे मिला. उन्होंने पूछा, सब ठीक है? मैं कल फिर मैच देखने आ रहा हूं. चाहे छक्का लगे, सिर फूटे, कोई दिक्कत नहीं. बस हमारी लखनऊ की टीम जीतती रहे. उस दिन हमारी टीम जीती, मुझे बहुत खुशी हुई. हमारी टीम ट्रॉफी का सपना पूरा करे."
“Bas apni Lucknow ki team jeetti rehni chahiye” 💙 pic.twitter.com/DJkLKzMkP3
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 21, 2025
निकोलस पूरन IPL 2025 में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने इस सीजन में अब तक 368 रन बनाए हैं और वे टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए एक मुकाबले में पूरन ने 30 गेंदों में 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर लखनऊ को 209/8 के स्कोर तक पहुंचाया था. हालांकि, उस मैच में आशुतोष शर्मा की 31 गेंदों में नाबाद 66 रनों की पारी ने दिल्ली को एक विकेट से जीत दिला दी थी.