IPL 2025: पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज नेहाल वढेरा ने हाल ही में एक मजेदार किस्सा साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली से मुलाकात के बाद वह हैरान रह गए थे. बता दें कि नेहाल ने अपने प्रदर्शन से लगातार सभी को प्रभावित किया है और इस खिलाड़ी ने बल्ले के साथ बेहतरीन खेल दिखाया है.
24 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था, लेकिन इस साल पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने अपनी प्रतिभा को पूरी तरह दिखाया. ऐसे में अब उन्होंने कोहली के साथ पहली मीटिंग का किस्सा साझा किया है. बता दें कि मुंबई ने उन्हें रिलीज किया था और इसी वजह से पंजाब ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया था.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 14 ओवर के मुकाबले में 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेहाल ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई, भले ही दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे. उनकी इस निडर शैली ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पॉन्टिंग का भरोसा जीता है. नेहाल का लक्ष्य है कि वह पंजाब किंग्स को 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंचाएं.
नेहाल ने विराट कोहली के साथ अपनी मुलाकात का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. एक मैच के बाद वह सीधे विराट के पास गए और उनसे सलाह मांगी. नेहाल ने कहा, "मैंने विराट भाई से पूछा, 'आपने मुझे पिछले दो साल और इस साल खेलते देखा. क्या आपको मुझमें कोई बदलाव नजर आया? मैं कहां सुधार कर सकता हूं?' मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं और उनकी सलाह मेरे लिए बहुत मायने रखती है."
विराट ने नेहाल की बल्लेबाजी की तारीफ की और कहा, "नेहाल, मुझे तुम्हारा बल्लेबाजी अंदाज पसंद आया." नेहाल ने विराट को बताया कि यह उनकी पहले से तय रणनीति थी. विराट की तारीफ सुनकर नेहाल हैरान और खुश दोनों थे. उन्होंने कहा कि वह विराट की हर सलाह पर काम शुरू कर देते हैं.