menu-icon
India Daily

IPL 2025: भारत का अगला सचिन तेंदुलकर बनेगा 24 वर्षीय खिलाड़ी! नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया चौंकाने वाला बयान

IPL 2025, PBKS vs CSK: भारत के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि टीम इंडिया के लिए प्रियांश आर्या अगले सचिन तेंदुलकर बन सकते हैं.

Navjot Singh Sidhu
Courtesy: Social Media

IPL 2025, PBKS vs CSK: आईपीएल 2025 में युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने एक ऐसा तूफान मचाया कि क्रिकेट जगत में हर किसी की नजर उन पर टिकी है. पंजाब किंग्स (PBKS) के इस युवा खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपने शानदार शतक से पूरी दुनिया को चौंका दिया. प्रियांश ने 42 गेंदों में 103 रन बनाए, जिसमें 9 छक्के और 7 चौके शामिल थे. इस पारी के साथ उन्होंने आईपीएल में एक नए रिकॉर्ड की नींव रखी, जिससे उनकी तुलना भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से की जा रही है.

प्रियांश आर्य ने जिस तरह से मैदान पर अपना जलवा दिखाया, उसने सभी को हैरान कर दिया. उनका शतक न केवल तेज था, बल्कि यह एक कठिन परिस्थिति में आया. पंजाब किंग्स के दूसरे बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए थे और टीम ने 88 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. उस समय प्रियांश ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से मैच को पलट दिया. उन्होंने जो पारी खेली, वह आईपीएल इतिहास में किसी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक थी.

नवजोत सिंह सिद्धू का बयान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियांश आर्य की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की. सिद्धू ने उन्हें एक "चमत्कारी खिलाड़ी" करार दिया और कहा कि प्रियांश सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरा ऐसा खिलाड़ी है जो क्रिकेट में एक चमत्कार की तरह आया है. सिद्धू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "प्रियांश आर्य ने विश्व स्तरीय गेंदबाजों के सामने 250 के स्ट्राइक रेट से शतक लगाया. यह एक चमत्कारी पारी थी."

सिद्धू ने कहा, "प्रियांश आर्य भारत के लिए लंबे समय तक खेलेगा. वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरा चमत्कारी खिलाड़ी है. जब शरेयास, नेहाल और प्रभसिमरन आउट हो गए, तब प्रियांश ने अपनी मजबूत कलाई से रन बनाना शुरू किया. उन्होंने पॉइंट और कवर से शानदार छक्के लगाए और CSK के गेंदबाजों को बुरी तरह से पछाड़ा."

प्रियांश आर्य का भविष्य

प्रियांश आर्य ने अपनी जबरदस्त पारी से यह साबित कर दिया कि वह भारतीय क्रिकेट का भविष्य हो सकते हैं. उनका तकनीकी कौशल, मानसिक मजबूती और मैच की स्थिति को संभालने की क्षमता उन्हें एक संभावित स्टार बनाती है. सिद्धू ने सही कहा कि वह क्रिकेट के दुनिया में एक "चमत्कार" हैं, और यह भविष्य में भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी संपत्ति बन सकते हैं.

Topics