menu-icon
India Daily

IPL 2025: 'तुम्हारा आइडल गिरगिट है...', नवजोत सिंह सिद्धू ने की अंबाती रायडू की लाइव बेइज्जती

IPL 2025: भारत के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने अंबाती रायडू की लाइव बेइज्जती की है और रायडू को गिरगिट बता दिया है. उनकी इस तरह की बात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Ambati Rayudu
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में सोशल मीडिया और लाइव टीवी पर विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू और पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के बीच एक विवादित बातचीत हुई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस दौरान सिद्धू ने रायडू को ऐसा जवाब दिया है, जिससे यह बातचीत और भी सुर्खियों में आ गई.

यह विवाद उस समय हुआ जब अंबाती रायडू ने सिद्धू पर आरोप लगाया कि वह बार-बार अपनी टीम बदलते हैं और उन्हें एक "गिरगिट" की तरह बताया. रायडू ने सिद्धू की आलोचना करते हुए कहा कि सिद्धू हमेशा अपनी राय बदलते हैं और अपनी टीम बदलते रहते हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू ने अंबाती रायडू को बताया गिरगिट

इस पर सिद्धू ने बिना देर किए तगड़ा पलटवार किया और कहा, "इस संसार में गिरगिट की तरह अगर कोई है तो वह तुम्हारा आदर्श है." सिद्धू ने यह बात बहुत तीखे अंदाज में कही, जिससे रायडू और दर्शकों को भी चौंका दिया.

हाल ही में, रायडू और संजय बांगर के बीच भी एक गर्म बहस हुई थी, जब रायडू ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की भूमिका पर सवाल उठाए थे. संजय बांगर ने रोहित को एक रणनीतिक पार्टनर के तौर पर जरूरी बताया, जबकि रायडू ने इसे नकारते हुए कहा कि रोहित को किसी के इनपुट की जरूरत नहीं है. इस पर संजय बांगर ने उन्हें जवाब दिया कि रोहित ने कई आईपीएल खिताब जिते हैं, और वह किसी से भी सलाह लेने में सक्षम हैं.

सिद्धू की प्रतिक्रिया और रायडू की स्थिति

नवजोत सिंह सिद्धू के इस तगड़े जवाब ने साफ कर दिया कि वह रायडू के आरोपों को सहन नहीं करेंगे. सिद्धू ने अपने जवाब में रायडू के आदर्श को निशाना बनाया और उन्हें घेर लिया. सिद्धू का यह बयान वायरल होने के बाद, अंबाती रायडू पर जमकर प्रतिक्रिया दी जा रही है. हालांकि, रायडू की हमेशा की तरह बेबाक राय और सिद्धू का कड़ा पलटवार अब आईपीएल 2025 के सबसे बड़े चर्चित पल बन गए हैं.

Topics