IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे युवा बल्लेबाज नमन धीर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का श्रेय कप्तान हार्दिक पांड्या और बल्लेबाजी कोच कायरन पोलार्ड को दिया है. नमन का कहना है कि इन दोनों दिग्गजों की सलाह और मार्गदर्शन ने उन्हें दबाव की स्थिति में शांत रहने में काफी मदद की है.
25 वर्षीय नमन धीर ने अब तक छह मुकाबलों में 130 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 185.71 और औसत 43.33 रहा है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46 रन का रहा, जो उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ किया था. खास बात यह रही कि इस मुकाबले में रोहित शर्मा घुटने की चोट के कारण नहीं खेले थे और नमन को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला.
नमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हार्दिक और पोलार्ड जैसे सीनियर खिलाड़ी हमेशा उनके साथ जुड़े रहते हैं और हर मोड़ पर उन्हें मार्गदर्शन देते हैं. उन्होंने कहा, “सबसे बड़ी चीज़ जो मैंने उनसे सीखी है, वो है दबाव में शांत रहना. कौन-से शॉट कब खेलने हैं, ये सब मैं उनसे ही सीख रहा हूँ.”
नमन ने बताया कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें फेल होने के डर से आज़ाद कर दिया है, जिससे वो खुलकर अपने शॉट्स खेल पा रहे हैं. “अगर मैं फेल होने से डरूंगा तो मुश्किल परिस्थितियों में शॉट लगाना कठिन हो जाएगा. टीम ने मुझसे साफ कहा है कि हमें तुम पर भरोसा है, बस जाओ और अपने तरीके से खेलो. निडर होकर खेलना और बेवजह रिस्क लेना, इन दोनों के बीच का फर्क समझना जरूरी है. मैं यही संतुलन बनाए रखने की कोशिश कर रहा हूँ.”
गौरतलब है कि नमन धीर पिछले सीजन में भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, जहां उन्होंने सात मैचों में 140 रन बनाए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर तब 62* रन रहा था. इस बार वे और भी अधिक आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतर रहे हैं और टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेल रहे हैं.