इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सोमवार को 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल बेंगलुरू चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई का अभी तक इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन काफी फीका रहा है. वो चार मैचों में एक जीत के साथ आठवें पायदान पर है.
वहीं अगर आरसीबी की बात की जाए तो वो अपने नए कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन कर रही है. वो चार प्वाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है. तीन मैचों में उसे एक हार मिली है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद है.
मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है. भारत को टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में उनका योगदान काफी ज्यादा था. मुंबई की तेज गेंदबाजी उनके आने के बाद धारदार हो जाएगी. ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर के साथ वो विपक्षी टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. ऐसे में अश्विनी कुमार को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है. वहीं रोहित शर्मा को मुंबई इम्पेक्ट प्लेयर बना सकती है. घुटने में इंजरी की वजह से वह पिछला मैच नहीं खेल सके थे.
वहीं आरसीबी की बात करें तो उसकी प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव हो. उसने अभी तक टूर्नामेंट में केकेआर और सीएसके को मात दी है. वहीं गुजरात टाइंटस के हाथों उसे 8 विकेट से हार मिली थी. मुंबई की पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए मुफीद है. हालांकि भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड की अगुवाई में टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी आक्रामक है. रोहित शर्मा और रियान रिकेल्टन के लिए इनसे निपटना मुश्किल होगा. सुयांश शर्मा को इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर जगह मिल सकती है.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर,
इम्पेक्ट प्लेयर-रोहित शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन:
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
इम्पेक्ट प्येयर-सुयांश शर्मा