दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की पूरी टीम 193 रनों पर सिमट गई.
दिल्ली के जबड़े से छीनी जीत
एक समय दिल्ली साफ तौर पर इस मैच को जीतती हुई दिखाई दे रही थी, लेकिन विस्फोटक बल्लेबाज के. एल राहुल के आउट होते ही मैच में ट्विस्ट आ गया. केएल राहुल के आउट होते ही दिल्ली में आया राम गया राम का दौर शुरू हो गया और दिल्ली के एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. पारी की आखिरी तीन गेंदों में दिल्ली ने बैक टू बैक तीन विकेट खो दिए और वह 12 रनों से इस मुकाबले को हार गई.
करण शर्मा चमके
मुंबई के लिए मैच जिताने में गेंदबाज करण शर्मा ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई. करण ने नियमित अंतराल पर दिल्ली के तीन विकेट लिए और 9 के औसत से 4 ओवरों में मात्र 36 रन दिए.
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मात्र 18 रन बनाए. वहीं रयान रिकेल्टन ने 25 गेंदों में 41 रन, सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 40 रन, तिलक वर्मा ने 33 गेंदों में 59 रन बनाए. वहीं नमन धीर ने 38 रन की मबत्वपूर्ण पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 2-2 विकेट लिए. वहीं मुकेश कुमार ने भी एक विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क शून्य पर आउट हो गए. अभिषेक पोरेल ने 25 गेंदों में 33 की पारी खेली. वहीं करुण नायर ने 40 गेंदों में 89 रन बनाकर शानदार पारी खेली. नायर के बाद कोई भी अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर केएल राहुल 13 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कैप्टन अक्षर पटेल ने 9 रन बनाए जबकि ट्रिस्टन स्टब्स मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए. आखिर में मुंबई इंडियंस ने शानदार फील्डिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के तीन बल्लेबाजों को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर दिया और 12 रनों से जीत दर्ज की.