menu-icon
India Daily

SRH vs MI: मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी जीत, हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

पांच बार की चैंपियन मुंबई कुछ समय पहले तक पॉइंट टेबल में सबसे नीचे चल रही थी लेकिन अब मुंबई ने रफ्तार पकड़ ली है और 9 मैचों में से लगातार 4 मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ चुकी है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
IPL 2025 Mumbai Indians beat Sunrisers Hyderabad by 7 wickets

आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 143 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने 15.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर मैच जीत लिया.

क्लासेन और अभिनव की साझेदारी
हालांकि, हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर ने शानदार बचाव कार्य किया और टीम को 143 रनों तक पहुंचाया. क्लासेन ने कहा, "हमने मुश्किल हालात में वापसी की कोशिश की, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था." लेकिन इस स्कोर को एक अच्छे बल्लेबाजी ट्रैक पर बचाना मुश्किल था. सनराइजर्स की गेंदबाजी में भी वह धार नहीं दिखी, जो मुंबई के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को रोक सके.

मुंबई की शानदार बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस ने लक्ष्य का पीछा बेहद शानदार तरीके से किया. रयान रिकेल्टन जल्दी आउट हो गए, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैच में लौटे अपने फॉर्म को बरकरार रखा. उन्होंने 70 रनों की शानदार पारी खेली. रोहित ने शुरुआत में विल जैक्स और बाद में सूर्यकुमार यादव के साथ शानदार साझेदारी की. रोहित ने कहा, "मैं अपने खेल को लेकर आश्वस्त था, और आज इसे मैदान पर दिखाने में कामयाब रहा." मुंबई ने 7 विकेट से जीत हासिल कर इस सीजन में अपनी स्थिति मजबूत की.

एमआई की जीत का महत्व
यह जीत मुंबई इंडियंस के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उनकी प्लेऑफ की राह को और मजबूत करती है. दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना होगा.

Topics