मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी को 176 रनों पर रोका था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने मात्र 15.4 ओवर में एक विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
Back to form 🔢
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2025
Back making an impact 👊
Rohit Sharma wins the Player of the Match award for his match-winning knock 🔥
Scorecard ▶ https://t.co/v2k7Y5tg2Q#TATAIPL | #MIvCSK | @ImRo45 | @mipaltan pic.twitter.com/ZOheqUDHYF
मैच का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे. बल्लेबाजी की बात करें तो शेख रशीद (19), रचिन रविन्द्र (5), आयुष म्हात्रे (32), रवींद्र जडेजा नाबाद (53), शिवम दुबे (50), धोनी (4) और जेमी ओवरटन ने नाबाद 4 रन बनाए.
CSK ने रचिन रवींद्र (5) का विकेट जल्दी खो दिया, लेकिन 17 साल के आयुष म्हात्रे ने अपनी IPL डेब्यू में 15 गेंदों पर 32 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया. CSK एक समय 63/3 पर सिमट गई थी, लेकिन रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे (50) ने चौथे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला. जसप्रीत बुमराह ने दुबे को आउट किया, लेकिन जडेजा ने अंत तक टिककर 53 रन बनाए और टीम को 176/5 तक पहुंचाया. बुमराह ने MI के लिए दो विकेट लिए.
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, MI ने रयान रिकेल्टन (24) का विकेट जल्दी खो दिया. हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा (76 नाबाद) और सूर्यकुमार यादव (68 नाबाद) ने मिलकर दूसरी विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की. रोहित ने पावरप्ले में कुछ आक्रामक शॉट्स खेले, लेकिन बाद में सतर्क रुख अपनाया, जबकि सूर्यकुमार ने दूसरी ओर से तेजी से रन बनाए. इस जोड़ी ने टीम को नौ विकेट से जीत दिलाई.
पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर पहुंची मुंबई
MI के अब आठ मैचों में आठ अंक हैं और इस जीत के बाद वे पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गए. दूसरी ओर CSK पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही और इस हार से उनकी नेट रन रेट को भी बड़ा झटका लगा.