IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई की टीम संघर्ष कर रही है. मुंबई की बल्लेबाजी लगातार फ्लॉप हो रही है और ऐसे में अब टीम के बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड को नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया है. बता दें कि मुंबई के लिए पिछला साल बेहद ही खराब रहा था और टीम ने अंक तालिका में अपना सफर सबसे निचले स्थान पर समाप्त किया था.
मुंबई की टीम इस सीजन भी संघर्ष कर रही है और खासकर उनकी बल्लेबाजी कई मैचों में फ्लॉप हो चुकी है. ऐसे में अब पोलार्ड का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्हें इस दौरान बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए देखा गया. ऐसे में फैंस चाहते हैं कि पोलार्ड फिर से मुंबई के लिए मैदान में उतरें.
मुंबई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पोलार्ड बल्लेबाजी कर रहे हैं और वे बड़े-बड़े शॉट खेल रहे हैं. इस वीडियो को साझा करते हुए मुंबई ने लिखा, "कुछ नहीं बदला यार, आज भी सब कुछ वैसा का वैसा है."
पोलार्ड जिस तरह से शॉट लगा रहे हैं, उसे देखते हुए फैंस उन्हें रिटायरमेंट से वापस आने की बात कह रहे हैं. बता दें कि पोलार्ड साल 2024 से मुंबई के बैटिंग कोच हैं और वे इस भूमिका में बने हुए हैं.
𝘒𝘶𝘤𝘩 𝘯𝘢𝘩𝘪 𝘣𝘢𝘥𝘭𝘢 𝘺𝘢𝘢𝘳... 𝘢𝘢𝘫 𝘣𝘩𝘪 𝘴𝘢𝘣 𝘬𝘶𝘤𝘩 𝘸𝘢𝘪𝘴𝘦 𝘬𝘢 𝘸𝘢𝘪𝘴𝘢 𝘩𝘪 𝘩𝘢𝘪! 💙🥺#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvSRH pic.twitter.com/lYJViyoa9Z
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 16, 2025
आईपीएल 2025 अब तक मुंबई के लिए सही नहीं रहा है. उन्होंने 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ ने अंक तालिका में सातवें नंबर पर काबिज हैं. मुंबई का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 17 अप्रैल को होना है.