menu-icon
India Daily

IPL 2025: मुंबई की कोचिंग छोड़ बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेंगे कायरन पोलार्ड! नेट्स में बड़े शॉट्स लगाकर दिखाया दम

IPL 2025: मुंबई के बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड नेट्स में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें वे बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं और फैंस उन्हें संन्यास से वापस आने के लिए कह रहे हैं.

Kieron Pollard
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई की टीम संघर्ष कर रही है. मुंबई की बल्लेबाजी लगातार फ्लॉप हो रही है और ऐसे में अब टीम के बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड को नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया है. बता दें कि मुंबई के लिए पिछला साल बेहद ही खराब रहा था और टीम ने अंक तालिका में अपना सफर सबसे निचले स्थान पर समाप्त किया था. 

मुंबई की टीम इस सीजन भी संघर्ष कर रही है और खासकर उनकी बल्लेबाजी कई मैचों में फ्लॉप हो चुकी है. ऐसे में अब पोलार्ड का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्हें इस दौरान बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए देखा गया. ऐसे में फैंस चाहते हैं कि पोलार्ड फिर से मुंबई के लिए मैदान में उतरें.

कायरन पोलार्ड ने नेट्स में बहाया पसीना

मुंबई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पोलार्ड बल्लेबाजी कर रहे हैं और वे बड़े-बड़े शॉट खेल रहे हैं. इस वीडियो को साझा करते हुए मुंबई ने लिखा, "कुछ नहीं बदला यार, आज भी सब कुछ वैसा का वैसा है."

पोलार्ड जिस तरह से शॉट लगा रहे हैं, उसे देखते हुए फैंस उन्हें रिटायरमेंट से वापस आने की बात कह रहे हैं. बता दें कि पोलार्ड साल 2024 से मुंबई के बैटिंग कोच हैं और वे इस भूमिका में बने हुए हैं. 

मुंबई का आईपीएल में खराब प्रदर्शन 

आईपीएल 2025 अब तक मुंबई के लिए सही नहीं रहा है. उन्होंने 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ ने अंक तालिका में सातवें नंबर पर काबिज हैं. मुंबई का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 17 अप्रैल को होना है.

Topics