IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज कप्तान और भारत के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी ने हाल ही में अपने बारे में फैली एक अजीब अफवाह को मजेदार अंदाज में खारिज किया. एक प्रचार कार्यक्रम में धोनी ने उस 'हास्यास्पद' कहानी का जिक्र किया, जिसमें कहा जाता था कि वह रोजाना 5 लीटर दूध पीते हैं.
इस खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया और साथ ही हंसी भी छूट गई. बता दें कि धोनी इस समय आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी भी कर रहे हैं.
कार्यक्रम में जब धोनी से पूछा गया कि उनके बारे में सबसे अजीब अफवाह कौन सी थी, तो उन्होंने बिना हिचक के '5 लीटर दूध' वाली कहानी का जिक्र किया. धोनी ने हंसते हुए कहा, "लोग कहते हैं कि मैं 5 लीटर दूध पीता हूं. मैं शायद दिनभर में एक लीटर दूध पीता था लेकिन 4-5 लीटर? यह किसी के लिए भी बहुत ज्यादा है!" धोनी का यह जवाब सुनकर सभी ठहाके मारकर हंस पड़े. दिलचस्प बात यह है कि यह अफवाह 2000 के दशक में तब शुरू हुई थी, जब धोनी अपनी लंबी-लंबी छक्कों की वजह से सुर्खियों में आए थे.
Finishing off the rumour in style! 🥛 #WhistlePodu #Yellove🦁💛 @fedexmeisa pic.twitter.com/JPKTramxl7
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 22, 2025
दूध की अफवाह के अलावा धोनी ने एक और मजेदार कहानी का जिक्र किया. कुछ लोग कहते थे कि धोनी वॉशिंग मशीन में लस्सी बनाते थे! इस अफवाह को सुनकर धोनी खुद अपनी हंसी नहीं रोक पाए. उन्होंने इसे पूरी तरह से बकवास बताते हुए कहा कि ऐसी बातें सिर्फ लोगों का मनोरंजन करती हैं.
जब धोनी ने 2000 के दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा, तो उनकी बल्लेबाजी और लंबे बालों ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. उनकी ताकतवर हिटिंग और फुर्तीली विकेटकीपिंग ने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया. उस समय लोग उनकी फिटनेस का राज जानना चाहते थे, और यहीं से दूध वाली अफवाह ने जन्म लिया.