menu-icon
India Daily

IPL 2025: आईपीएल से रिटायरमेंट के प्लान का एमएस धोनी ने किया खुलासा, बोले- 'अगर मैं व्हीलचेयर पर रहा तो भी...'

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी 43 साल के हो चुके हैं लेकिन वे आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देते हैं. उनके संन्यास को लेकर हमेशा ही चर्चा होती है कि वे कब तक क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं. धोनी ने बताया है कि वे आईपीएल में कब तक खेलने वाले हैं.

auth-image
Edited By: Praveen
MS Dhoni
Courtesy: Social Media

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी 43 साल के हो चुके हैं लेकिन वे आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देते हैं. उनके संन्यास को लेकर हमेशा ही चर्चा होती है कि वे कब तक क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं. पिछले कुछ सीजन से लगातार उनके रिटायरमेंट को लेकर बातें हो रही हैं. हालांकि, इसको लेकर अब माही ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. 

धोनी ने बताया है कि वे आईपीएल में कब तक खेलने वाले हैं. बता दें कि धोनी ने आईपीएल के पिछले सीजन में शानदार बल्लेबाजी की थी और अंत के ओवरों में कुछ बड़े शॉट्स खेले थे. इसी कड़ी में वे अपने उसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे. मुंबई के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले माही ने अपने रिटायरमेंट को लेकर खुलासा किया है.

एमएस धोनी ने रिटायरमेंट का बताया प्लान

मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए धोनी ने कहा कि " जब तक मैं चाहूंगा, सीएसके के लिए खेलता रहूंगा. ये मेरी टीम है और अगर मैं व्हीलचेयर पर रहूंगा, तो भी मुझे ये लोग घसीट कर खेलने के लिए ले जाएंगे." बता दें कि उन्होंने ये बातें मजाक में कही हैं लेकिन उनका ये बयान इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.

चोट भी रही है धोनी के लिए समस्या

धोनी को पिछले कुछ समय से चोट से जूझना पड़ा है और आईपीएल 2023 से पहले उन्हें घुटने में चोट के बाद भी खेलते हुए देखा गया था. इसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी और फिर आईपीएल 2024 में उन्होंने चेन्नई के लिए अच्छी बल्लेबाजी की थी. ऐसे में उन्हें आगे भी ध्यान रखना होगा कि चोट से न जूझना पड़े और उसके बाद ही वे आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. मुंबई के खिलाफ भी फैंस को उम्मीद होगी कि धोनी अच्छी बल्लेबाजी करें और अपनी टीम को जीत दिलाएं.

Topics