IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं. धोनी ने पिछले कुछ मैचों में खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है, जिससे उनके भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने धोनी के लिए एक विवादित बयान दिया, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई. हेडन का कहना है कि धोनी को अब क्रिकेट छोड़कर कमेंट्री करनी चाहिए क्योंकि उनके खेल का समय अब खत्म हो चुका है.
मैथ्यू हेडन, जिन्होंने कभी चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है और उनके साथी खिलाड़ी भी रह चुके हैं उन्होंने कहा कि धोनी को अब क्रिकेट छोड़कर कमेंट्री करनी चाहिए. हेडन ने आईपीएल 2025 के एक मैच में धोनी की धीमी बल्लेबाजी पर टिप्पणी करते हुए कहा, "धोनी को अब हमारी कमेंट्री बॉक्स में आकर बैठना चाहिए. वह क्रिकेट खो चुके हैं, अब उनका समय खत्म हो चुका है. यह बात उन्हें जल्द से जल्द स्वीकार कर लेनी चाहिए, वरना देर हो जाएगी."
धोनी का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन अभी तक उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है. उन्होंने अब तक चार मैचों में केवल 0*, 30*, 16 और 30* के स्कोर बनाए हैं, जो उनके अनुभव और काबिलियत के हिसाब से कम हैं. उनका ये प्रदर्शन CSK के लिए चिंता का विषय बन चुका है, खासकर तब जब टीम लगातार हार रही है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 25 रन से हार के बाद धोनी की बल्लेबाजी को लेकर आलोचनाओं का सामना किया. इस मैच में धोनी को नंबर 7 पर भेजा गया, लेकिन वह सिर्फ 26 गेंदों में 30 रन ही बना सके और अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान धोनी के माता-पिता, पान सिंह और देवकी देवी, स्टेडियम में मौजूद थे, जिससे उनके रिटायरमेंट को लेकर अटकलें लगने लगीं. हालांकि, चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा, "यह मेरा काम नहीं है कि मैं धोनी के रिटायरमेंट पर कोई फैसला लूं. मैं सिर्फ उनके साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं. वह अब भी शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं."