IPL 2025 में अपने पुराने अवतार में दिखेंगे एमएस धोनी! पथिराना के खिलाफ लगाया जोरदार हेलिकॉप्टर शॉट, देखें VIDEO
IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं. बता दें कि 18वें सीजन की शुरुआत से पहले वे कड़ा अभ्यास करते हुए दिखाई दिए हैं. धोनी को अभ्यास के दौरान नेट्स में बड़े शॉट्स की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें पथिराना के खिलाफ हेलीकॉप्टर शॉट खेलते हुए देखा गया.
IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं. बता दें कि 18वें सीजन की शुरुआत से पहले वे कड़ा अभ्यास करते हुए दिखाई दिए हैं. बता दें कि धोनी को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि वे आईपीएल को छोड़कर जाने वाले हैं लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है और वे 43 साल की उम्र में भी इस लीग में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.
धोनी को देखने के लिए फैंस का हुजूम उमड़ता है और ऐसा ही कुछ इस सीजन भी देखने को मिलने वाला है. धोनी अपने बल्ले से पिछले सीजन काफी हिट साबित हुए थे और उन्होंने सीएसके के लिए तमाम मैचों में अंत के ओवरों में बड़े-बड़े शॉट लगाते हुए दिखाई दिए थे. अब कुछ इसी तरह का कारनाम करते हुए वे इस सीजन भी करते हुए दिखाई देने वाले हैं.
एमएस धोनी ने नेट्स में किया अभ्यास
दरअसल, आईपीएल 2025 से पहले सभी खिलाड़ी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में एमएस धोनी का नाम भी शामिल है. धोनी को नेट्स में कड़ी मेहनत करते हुए देखा गया और वे आगामी सीजन के तैयार होते हुए दिखाई दिए. इसी कड़ी में धोनी ने अंत के ओवोरों में बड़े शॉट्स खेलने के लिए डेथ ओवर के स्पेशलिस्ट मथीशा पथिराना के खिलाफ अभ्यास किया.
पथिराना के खिलाफ जड़ा हेलीकॉप्टर शॉट
धोनी को अभ्यास के दौरान नेट्स में बड़े शॉट्स की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें पथिराना के खिलाफ हेलीकॉप्टर शॉट खेलते हुए देखा गया. उनका ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें धोनी को बड़ा शॉट लगाते हुए देखा गया और अब फैंस को उम्मीद होगी कि वे आईपीएल के मुकाबलों में भी इसी तरह से बल्लेबाजी करते हुए नजर आएं.