menu-icon
India Daily

IPL 2025: 'ये गद्दार है...', चेन्नई का कप्तान बनने के बाद एमएस धोनी ने पहली बार दी प्रतिक्रिया, देखें VIDEO

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी को दोबारा से टीम का कप्तान बनाया है. ऐसे में कप्तान बनने के बाद पहली बार धोनी की प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने ड्वेन ब्रावो से बातचीत के दौरान का वीडियो सामने आया है.

MS Dhoni
Courtesy: Social Media

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायवकाड़ चोट की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. अब उनके स्थान पर टीम का नया कप्तान एमएस धोनी को एक बार फिर से बनाया गया है और वे टीम की अगुवाई करते हुए नजर आने वाले हैं. बता दें कि गायकवाड़ के कोहनी में चोट लगने की वजह से वे इस सीजन से बाहर हो गए हैं लेकिन सीएसके का दोबारा कप्तान बनने के बाद उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है.

गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई ने पिछले साल भी अच्छा प्रजदर्शन नहीं किया था और वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. इसके बाद इस सीजन भी सीएसके के लिए शुरुआत कुछ खास नहीं रही है और उन्हें 5 में से 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब गायकवाड़ की कमी एक कप्तान ही नहीं बल्कि बल्लेबाज के तौर पर पूरी करनी बहुत ही मुश्किल होने वाली है. इसके बाद धोनी की अब पहली बार प्रतिक्रिया सामने आई है.

एमएस धोनी ने पहली बार दी प्रतिक्रिया

दरअसल, कप्तान बनने के बाद धोनी नेट्स में अभ्यास करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ी साथ में मौजूद थे और तभी धोनी के साथी खिलाड़ी और उनके अच्छे दोस्त ड्वेन ब्रावो भी वहां पर आ गए. धोनी ने नेट्स में से जब ब्रावो को देखा, तो कहा, "गद्दार यहां है." बता दें कि ब्रावो इससे पहले चेन्नई के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे लेकिन अब वे कोलकाता के साथ जुड़े हैं और कोटिंग स्टाफ में भूमिका निभा रहे हैं.

ऐसे में सीएसके को छोड़ने की वजह से धोनी ने उन्हें गद्दार बता दिया. इसका वीडियो चेन्नई ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि ब्रावो पहले रविंद्र जडेजा से मिलते हैं और फिर धोनी से मिलने के लिए जाते हैं.

चेन्नई और कोलकाता का मुकाबला

बता दें कि चेन्नई आज कोलकाता का सामना करने वाली है. इन दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले में धोनी एक बार फिर से टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं.

Topics