menu-icon
India Daily

IPL 2025: 'पहले लगा कि जरूरत नहीं....', इम्पैक्ट प्लेयर्स रूल के मुरीद हुए धोनी, कैप्टन कूल ने किया ये बड़ा दावा

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का सीजन शुरू हो चुका है, और इस बार भी चर्चा में है "इम्पैक्ट प्लेयर" नियम, जिसे 2023 में लागू किया गया था. इस नियम के आने के बाद से क्रिकेट की दुनिया में कई बदलाव देखने को मिले हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने भी इस नियम पर अपनी राय दी है और इसके प्रभाव को लेकर कुछ अहम बातें साझा की हैं.

auth-image
Edited By: Praveen
MS Dhoni
Courtesy: Social Media

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का सीजन शुरू हो चुका है, और इस बार भी चर्चा में है "इम्पैक्ट प्लेयर" नियम, जिसे 2023 में लागू किया गया था. इस नियम के आने के बाद से क्रिकेट की दुनिया में कई बदलाव देखने को मिले हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने भी इस नियम पर अपनी राय दी है और इसके प्रभाव को लेकर कुछ अहम बातें साझा की हैं.

धोनी ने "इम्पैक्ट प्लेयर" नियम को लेकर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि जब यह नियम पहले लागू हुआ था, तब उन्हें लगा था कि इसकी कोई खास जरूरत नहीं है. लेकिन समय के साथ उन्होंने इसे समझा और इसका प्रभाव भी महसूस किया. धोनी का मानना है कि इस नियम ने टीमों को अतिरिक्त बैटर देने की सुविधा दी है, जिससे बल्लेबाजों की सोच और भी आक्रमक हो गई है.

एमएस धोनी ने इंपैक्ट प्लेयर रूल को लेकर दिया बयान

धोनी ने कहा, "जब इस नियम को लागू किया गया था, तो मुझे लगा था कि यह उस समय ज्यादा जरूरी नहीं था. यह नियम मुझे व्यक्तिगत रूप से मदद करता है, लेकिन साथ ही यह कुछ मामलों में मुझे फायदा नहीं भी देता. मैं अभी भी विकेटकीपिंग करता हूं, तो मैं इम्पैक्ट प्लेयर नहीं हूं. मुझे खेल में शामिल रहना पड़ता है. बहुत से लोग कहते हैं कि इस नियम के कारण ज्यादा हाई स्कोर देखने को मिल रहे हैं. लेकिन मेरा मानना है कि इसका कारण केवल अतिरिक्त बैटर नहीं है, बल्कि खिलाड़ियों के मानसिकता में बदलाव है. अब टीमों को अतिरिक्त बैटर का आराम मिल गया है, जिससे वे अधिक आक्रामक खेलते हैं." धोनी ने आगे कहा कि यह सिर्फ इस मानसिकता का असर है, न कि सभी चार या पांच अतिरिक्त बैटरों का इस्तेमाल. इस तरह से, T20 क्रिकेट के खेल में एक नया मोड़ आया है.

धोनी ने मुंबई के खिलाफ की थी शानदार स्टंपिंग

हाल ही में धोनी ने अपनी शानदार विकेटकीपिंग से सभी को हैरान कर दिया. CSK के मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में धोनी ने स्टंपिंग की कला से एक बार फिर सभी को प्रभावित किया. उन्होंने मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव को अपनी तेज़ी से स्टंप किया, जिस पर हर किसी ने उनकी तेज़ प्रतिक्रिया और हाथों की गति की सराहना की.

Topics