menu-icon
India Daily

IPL 2025: सुरेश रैना को पीछे छोड़ एमएस धोनी इस मामले में बने नंबर वन

MS Dhoni CSK Most Runs: चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज एमएस धोनी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में धोनी ने सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
MS Dhoni CSK Most Runs

MS Dhoni CSK Most Runs: भारत के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज एमएस धोनी ने सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है. धोनी CSK के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और एक बार फिर IPL हिस्ट्री में अपना नाम दर्ज करा लिया. हालांकि, इस कमाल के रिकॉर्ड के बाद भी धोनी की 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन की पारी, CSK को चेपॉक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार से नहीं बचा सकी.

धोनी की इस पारी ने उन्हें (2008 से 2025 तक) CSK के लिए 236 मैचों में 4,699 रन बनाने में मदद की. यह रिकॉर्ड रैना के (2008 से 2021 के बीच) 176 मैचों में 4,687 रनों के रिकॉर्ड से आगे निकल गया. धोनी और रैना CSK के अन्य खिलाड़ियों से काफी आगे हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के फाफ डु प्लेसिस 2,721 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. आगे लिस्ट की बात करें तो CSK कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 2,433 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं. 

धोनी को रखा गया क्रम में पीछे: 

RCB ने आखिरकार चेपॉक में 50 रनों की शानदार जीत के साथ उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जिसमें उसने 17 साल से कोई जीत दर्ज नहीं की है. हालांकि, रन चेज के दौरान CSK को धोनी के एक्सपीरियंस की बहुत ज्यादा जरूरत थी लेकिन इस एक्सपीरियंस्ड बल्लेबाज को क्रम में काफी पीछे रखा गया. यहां तक कि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को भी उनसे पहले भेजा गया, जिससे धोनी के फैन्स काफी नाराज दिखे. 

CSK बनाम RCB का रिजल्ट: 

CSK ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, RCB ने 196 का टारगेट सेट किया. इसके जवाब में RCB ने ऐसे गेंदबाजी की जिससे CSK ढेर हो गई. जोश हेजलवुड ने अपने चार ओवरों में 3/21 के साथ नेतृत्व किया, जबकि डेब्यू करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने 1/20, यश दयाल (2/18) और लियाम लिविंगस्टोन (2/28) ने भी शानदार परफॉर्मेंस किया, जिससे मेजबान टीम के लिए रन बनाना मुश्किल होता गया.

लक्ष्य का पीछा करना CSK की पहुंच से बाहर लग रहा था, भले ही धोनी ने अंतिम ओवर में क्रुणाल पांड्या की गेंद पर दो छक्के लगाए, जिससे एकतरफा मुकाबले में कुछ रोमांच आया. CSK अंततः 146/8 रन ही बना पाई, जो लक्ष्य से काफी पीछे रह गई.