Ms Dhoni: आईपीएल 2025 में महेंद्र सिंह धोनी खेलेंगे या नहीं? अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है. रिटेंशन नियमों में बदलाव के बाद कहा जा रहा है कि सीएसके उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर 4 करोड़ में रिटेन कर सकती है. इस बीच खुद एमएस धोनी ने अपने आईपीएल भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है.
MS Dhoni said "I just want to enjoy whatever last few years of cricket I am able to play". pic.twitter.com/LbmNDx9ZJI
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 26, 2024
एमएस धोनी ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान कहा कि वह अगले कुछ वर्षों तक क्रिकेट का आनंद लेना चाहते हैं और खुद को अच्छे फिटनेस स्तर पर बनाए रखना चाहते हैं, ताकि आईपीएल में खेलने का मौका बना रहे.
एक कार्यक्रम में दौरान बातचीत में एमएस धोनी ने कहा, 'मैं सिर्फ पिछले कुछ वर्षों की क्रिकेट का आनंद लेना चाहता हूं. बचपन में, हम शाम 4 बजे खेलने के लिए बाहर जाते थे और खेल का आनंद लेते थे, लेकिन जब आप पेशेवर खेल खेलते हैं, तो खेल की तरह ही क्रिकेट का आनंद लेना मुश्किल हो जाता है. यह आसान नहीं है. भावनाएं हैं, प्रतिबद्धताएं हैं. मैं अगले कुछ वर्षों तक खेल का आनंद लेना चाहता हूं.'
2025 में दिखेगा जलवा
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इस बयान से साफ कर दिया है कि वो आईपीएल 2025 में खेलना चाहते हैं. एक बार फिर थाला येलो जर्सी में नजर आ सकते हैं. धोनी का यह हिंट फैंस के लिए बड़ी गुड न्यूज से कम नहीं है. धोनी ने 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी और रुतुराज गायकवाड़ को नया कप्तान नियुक्त किया गया है. नए रिटेंशन नियमों के तहत सीएसके धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप इस बार मैदान पर दिख सकते हैं.
एमएस धोना का आईपीएल करियर
धोनी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2019 में खेला था, लेकिन आईपीएल में वह अब भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. धोनी ने आईपीएल के कुल 264 मैचों में 5243 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं. वो सीएसके को अपनी कप्तानी में 5 खिताब जिता चुके हैं.