IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि तेज गेंदबाज मोहसिन खान चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर फ्रेंचाइजी ने धाकड़ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है. बता दें कि लखनऊ के लिए मोहसिन का बाहर होना बड़ा झटका है क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ सीजन से टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की थी.
खान ने टीम के लिए शुरुआती और डेथ ओवरों में अच्छा खेल दिखाया था लेकिन अब स्टार पेसर की सेवाएं लखनऊ को नहीं मिलने वाली हैं. वे आईपीएल 2025 से चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. तो वहीं लथनऊ ने एक शानदार फैसला लेते हुए ठाकुर को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है और अब लखनऊ को शार्दुल से उम्मीद होगी कि वे टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करें. इससे पहले भी ठाकुर चेन्नई की विनिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
खान आईपीएल 2025 से पहले टीम के साथ जुड़ चुके थे और वे नेट्स में गेंदबाजी कर रहे थे. हालांकि, इस दौरान उन्हें कॉफ में दर्द महसूस हुआ और गेंदबाजी करने की हालत में नहीं थे. इस वजह से वे पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं और 18वें संस्करण में खान खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. इससे पहले भी वे कई बार चोट की वजह से मुकाबले मिस कर चुके हैं.
शार्दुल ठाकुर को लखनऊ ने मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है. ऐसे में वे अब खान की जगह टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. बता दें कि आईपीएल 2025 की नीलामी में ठाकुर के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी. हालांकि, इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन कर सभी को गलत साबित किया था और अब उन्हें लखनऊ ने अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है.
स्टार खिलाड़ी ने अब तक आईपीएल में 95 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 94 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 307 रन बनाए हैं, जहां पर शार्दुल का बेस्ट स्कोर 68 रन रहा है.