IPL 2025: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पिछले कुछ समय से क्रिकेट में संघर्श करते हुए देखा गया है. इसी कड़ी में उन्हें आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने रिटेन नहीं किया. इसके बाद उन्हें भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में भी नहीं चुना गया था. इसके बाद अब वे वापसी के लिए तैयार हैं और 18वें सीजन से पहले खतरनाक लय में दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि सिराज इस बार आईपीएल में गुजरात के साथ दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले वे आरसीबी के लिए खेलते हुए दिखाई देते थे. हालांकि, अब वे इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार किसी दूसरी फ्रेंचाइजी से खेलते हुए नजर आएंगे. सिराज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे खतरनाक लय में दिखाई दे रहे हैं और आईपीएल 2025 में धमाल मचाने को तैयार हैं.
दरअसल, आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले सभी टीमें अभ्यास करती हुई नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में गुजरात की टीम भी शामिल है. गुजरात के साथ सिराज भी जुड़ चुके हैं और वे इस सीजन खतरनाक लय में दिखाई दे रहे हैं. गुजरात टाइटंस ने उनका एक वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा किया है, जिसमें सिराज यॉर्कर गेंदें फेंकते हुए दिखाई दिए.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सिराज बल्लेबाज को यॉर्कर गेंद फेंकते हैं. इसके अलावा वे विकेट के दोनों तरफ से स्विंग भी करा रहे हैं. इससे बल्लेबाज को उनका सामना करने में काफी परेशानी हो रही है.
15 seconds of pure 𝑀𝑖𝑦𝑎𝑛 𝑚𝑎𝑔𝑖𝑐🔥 pic.twitter.com/2jfdpa8XX6
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 20, 2025
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले बेंगलुरू ने सिराज को रिटने नहीं किया था. ऐसे में वे नीलामी में गए और गुजरात ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा. ऐसे में इस सीजन सिराज अपने बेहतरीन प्रदर्शन से आरसीबी के टीम मैनेजमेंट को करारा जवाब देना चाहेंगे.