IPL 2025: मोहम्मद शमी के खिलाफ दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय के साथ नहीं हुआ ऐसा

IPL 2025: शनिवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेले गए मैच में मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में कुल 75 रन दिए. शमी की गेंदबाजी में छह चौके और सात छक्के लगे.

Imran Khan claims
Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मोहम्मद शमी के खिलाफ एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना है. पंजाब किंग्स के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 75 रन खर्च कर दिए. यह रिकॉर्ड आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा स्पेल बन गया है. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245-6 का स्कोर बनाया, जिसके लिए शमी की महंगी गेंदबाजी जिम्मेदार रही.

आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल

मोहम्मद शमी का यह स्पेल आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे महंगा साबित हुआ. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा स्पेल डाला था, जिसमें उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 76 रन लुटा दिए थे.

भारतीय गेंदबाजों में सबसे महंगा स्पेल

आईपीएल 2025 में शमी के खिलाफ यह रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाजों के बीच सबसे महंगा स्पेल बन गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 73 रन दिए थे.

आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे स्पेल की लिस्ट

जोफ्रा आर्चर (RR) - 76 रन (2025)

मोहम्मद शमी (SRH) - 74 रन (2025)

मोहित शर्मा (GT) - 73 रन (2024)

बासिल थाम्पी (SRH) - 70 रन (2018)

यश दयाल (GT) - 69 रन (2023)

शमी के प्रदर्शन पर सवाल

मोहम्मद शमी का यह महंगा स्पेल उनकी टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ. 245 रनों का पीछा करना हमेशा मुश्किल होता है, और ऐसे में शमी का महंगा स्पेल टीम के लिए और भी नुकसानदायक साबित हुआ. हालांकि, आईपीएल में एक खराब मैच को एकमात्र आधार पर परखना गलत होगा.

India Daily