Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

'जब तक धोनी चाहेंगे तब तक'....अनकैप्ड प्लेयर रूल पर मची बहस के बीच कैफ ने ये क्या कह दिया?

IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि अनकैप्ड प्लेयर रूल के आने से उनके खेलने की संभावना बढ़ गई है. इस बीच मोहम्मद कैफ के एक बयान ने खलबली मचा दी है.

Twitter
India Daily Live

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की तैयारियां तेज हैं. सभी टीमें जल्द ही अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेंगे. इस बार अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया गया है. अनकैप्ड रूल की वापसी हुई है, जिसका पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कड़ा समर्थन किया है.  इस दौरान उन्होंने साफ कह दिया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) तब तक नियम बदलता रहेगा जब तक महेंद्र सिंह धोनी लीग में खेलते रहने चाहेंगे.

दरअसल, आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने अनकैप्ड प्लेयर रूल को वापस लाने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि एमएस धोनी के लिए ही इस नियम की वापसी हुई है. इस नियम के तहत चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें 4 करोड़ रुपए में रिटेन कर सकती है.

क्या बोले मोहम्मद कैफ

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा, "हमें धोनी को फिर से खेलते हुए देखना चाहिए. वह फिट हैं और अभी भी अच्छे प्रदर्शन कर रहे हैं।.जब तक वह खेलना चाहते हैं, नियम बदलते रहेंगे. धोनी जैसे खिलाड़ी के लिए नियमों में बदलाव होना चाहिए..

धोनी को पैसों की जरूरत नहीं

कैफ ने यह भी कहा कि धोनी को पैसों की कोई आवश्यकता नहीं है और वह हमेशा टीम की जरूरत के अनुसार निर्णय लेते हैं. धोनी खुद कहते हैं कि उन्हें पैसों की जरूरत नहीं है. हां, उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन करना थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन सभी जानते हैं कि नियम उनके कारण बदला गया है. बता दें कि एमएस धोनी न सिर्फ एक खिलाड़ी हैं बल्कि एक ब्रांड भी हैं, जो आईपीएल के लिए फायदेमंद साबित होते हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया था कप्तान

पिछले सीजन में धोनी ने कप्तानी छोड़कर युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी थी. ऋतुराज ने अपनी कप्तानी से टीम को प्रभावित किया और सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स पांचवें स्थान पर रही थी. चेन्नई सुपर किंग्स अब तक पांच बार आईपीएल चैंपियन बनी है, हर बार धोनी ही कप्तान थे.

क्या है अनकैप्ड प्लेयर रूल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए रिटेंशन नियमों की घोषणा की थी, जिसमें कई नए बदलाव किए गए हैं. इनमें सबसे ध्यान आकर्षित करने वाला नियम है 'अनकैप्ड प्लेयर रूल'. इस नियम के अनुसार, भारतीय खिलाड़ी जो 5 साल या उससे अधिक समय से इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं या संन्यास ले चुके हैं, उन्हें अनकैप्ड प्लेयर की सूची में शामिल किया जाएगा. यह नियम 2021 में समाप्त कर दिया गया था, लेकिन अब इसे वापस लाया गया है. धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 वर्ल्ड कप में खेला था, लेकिन इसके बाद भी वह आईपीएल में सक्रिय रहे हैं. माना जा रहा है कि धोनी के लिए ही इस नियम में बदलाव हुआ है.