menu-icon
India Daily

IPL 2025: हैदराबाद की लगातार हार के लिए हेनरिक क्लासेन जिम्मेदार! पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान ने लगाया बड़ा आरोप

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का कहना है कि हैदराबाद की टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और इसी वजह से टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है.

Heinrich Klaasen
Courtesy: Social Media

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रही है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में मिली करारी हार के बाद SRH की बल्लेबाजी रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं. इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ा बयान देकर चर्चा को और गर्मा दिया है.

SRH की टीम इस सीज़न में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी पर कुछ ज़्यादा ही निर्भर नजर आ रही है. मुंबई के खिलाफ इन दोनों ने 59 रनों की अच्छी शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से बिखर गया. क्लार्क का मानना है कि यही हैदराबाद की सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है.

माइकल क्लार्क ने मिडिल ऑर्डर पर उठाए सवाल

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में क्लार्क ने कहा, "हर मैच में आप ओपनर्स से रन बनाने की उम्मीद नहीं कर सकते. जब वे नहीं चलते, तो मिडिल ऑर्डर को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. लेकिन SRH के लिए यह हिस्सा बार-बार फेल हो रहा है. ऐसे पिच पर 163 रन काफी नहीं थे. क्लासेन ने रन तो बनाए लेकिन उस पारी में वह धार नहीं थी जो टीम को चाहिए थी. यही वजह रही कि टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी."

मुंबई के खिलाफ मैच में हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंदों पर 37 रन बनाए, जो स्कोरबोर्ड के लिहाज से सबसे ज्यादा था, लेकिन उनकी पारी में आक्रामकता की कमी साफ नजर आई. क्लार्क ने इस पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि क्लासेन जैसे अनुभवी खिलाड़ी से टीम को मैच का रुख बदलने की उम्मीद होती है, न कि सिर्फ टिके रहने की.

SRH के लिए आगे की राह मुश्किल

मुंबई से मिली हार के बाद SRH की प्लेऑफ की राह और भी कठिन हो गई है. अब टीम को न सिर्फ बचे हुए मुकाबले जीतने होंगे, बल्कि नेट रन रेट का भी ध्यान रखना होगा. ऐसे में टीम को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करने की सख्त जरूरत है.

Topics