menu-icon
India Daily

IPL 2025, MI vs SRH: मुंबई का कैसा रहेगा आज का मौसम! पिच से पेसर्स को स्विंग या स्पिनर्स का दिखेगा जादू, जानें पूरी डिटेल्स

IPL 2025, MI vs SRH: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए मौसम और पिच की रिपोर्ट हम यहां पर जानने वाले हैं.

MI vs SRH IPL 2025
Courtesy: Social Media

IPL 2025, MI vs SRH Weather and Pitch Report for today match: आईपीएल 2025 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अभी तक सीजन में उतार-चढ़ाव भरे प्रदर्शन से गुजर रही हैं और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मुकाबला काफी अहम हो गया है. बता दें कि मुंबई के लिए ये मैच अहम होने वाला है.

एमआई को अपने घर पर पिछले मुकाबले में बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में वे इस मैच में जीत हासिल कर दमदार वापसी करना चाहेंगे. हालांकि, मुंबई के लिए ये मुकाबला आसान नहीं होने वाला है क्योंकि हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ 246 रनों का स्कोर चेज किया था.

मैच के दौरान कैसा रहेगा मुंबई का मौसम

आज मुंबई में मौसम पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद है. शाम के समय तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा और आद्रता का स्तर लगभग 71% तक पहुंच सकता है. अच्छी बात यह है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे मैच बिना किसी रुकावट के खेले जाने की पूरी उम्मीद है.

कैसी होगी वानखेड़े की पिच

वानखेड़े स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाती है. यहां अक्सर हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. हालांकि पिछले मुकाबले में टीम ने टोटल डिफेंड किया था, फिर भी जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच बल्लेबाज़ों के लिए और बेहतर होती जाती है. इस वजह से टॉस जीतने वाली टीम अक्सर पहले गेंदबाज़ी का फैसला करती है.

तेज़ गेंदबाज़ों को शुरुआती ओवरों में हल्की स्विंग मिल सकती है, लेकिन ओस के कारण दूसरी पारी में गेंदबाज़ों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. स्पिनर्स को इस पिच से ज्यादा मदद नहीं मिलती, लेकिन सही लाइन-लेंथ पर गेंदबाज़ी करने पर वो असर जरूर डाल सकते हैं.

कैसा रहा है मुंबई-हैदराबाद का हेड टू हेड रिकॉर्ड

अब तक इन दोनों टीमों के बीच 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें मुंबई इंडियंस ने 13 बार जीत हासिल की है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 बार बाज़ी मारी है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 8 मुकाबलों में मुंबई ने 5 बार जीत दर्ज की है, जबकि हैदराबाद ने 2 बार जीत हासिल की है. 1 मैच टाई भी रहा है.

Topics