menu-icon
India Daily

IPL 2025, MI vs SRH: बीच मैच में मुंबई को लगा बड़ा झटका, कर्ण शर्मा चोट की वजह से हुए बाहर

IPL 2025, MI vs SRH: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान मुंबई को बड़ा झटका लगा है और स्टार स्पिनर कर्ण शर्मा चोट की वजह से मैदान से बाहर चले गए हैं.

Karn Sharma
Courtesy: Social Media

IPL 2025, MI vs SRH: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान मुंबई को बड़ा झटका लगा है और स्टार स्पिनर कर्ण शर्मा चोट की वजह से मैदान से बाहर चले गए हैं. बता दें कि कर्ण का बाहर होना मुंबई के लिए अच्छा संकेत नहीं है क्योंकि शर्मा ने पिछले मैच में एमआई के लिए मैच जिताउ स्पेल किया था.

मुंबई के लिए कर्ण का बाहर होना झटका है और ऐसे में उन्हें किसी पार्ट टाइम गेंदबाज से गेंदबाजी करानी होगी. बता दें कि मुंबई के लिए अब तक ये सीजन कुछ खास नहीं रहा है और टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. ऐसे में इस समय में उनके लिए कर्ण शर्मा का बाहर होना बड़ा झटका है. हालांकि, वे इस मुकाबले में वापसी करेंगे, इसकी उम्मीद बहुत ही कम दिखाई दे रही है.

कर्ण शर्मा का चोटिल होना 

दरअसल, हैदराबाद की पारी का तीसरा ओवर चल रहा था और मुंबई के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने इश मुकाबे में शानदार गेंदबाजी की और उनके पहले ओवर में मुंबई ने दो कैच छोड़े. ऐसे में तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक शर्मा ने शॉट खेला और गेंद सीधे कर्ण शर्मा के पास गई. इसके बाद उन्होंने गेंद को रोकने की कोशिश की और उनके अंगूठे में चोट लगी.

कर्ण शर्मा अपना हाथ पकड़कर मैदान से बाहर चले गए और उनके वापस आने की उम्मीद खत्म हो गई. बता दें कि इससे पहले दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की थी और एक हारे हुए मैच में स्टार स्पिनर ने वापसी कराई. उन्होंने मुकाबले में 3 विकेट अपने नाम किए थे और मुंबई को मैच में जीत दिलाई थी.

मुंबई का पहले गेंदबाजी करने का फैसला

मुंबई ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन दीपक चाहर के पहले ओवर में अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड का कैच छूटा.

Topics