menu-icon
India Daily

IPL 2025, MI vs SRH: अभिषेक-हेड के सामने होंगे बुमराह, कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन?

आईपीएल इतिहास में 23वीं बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, इसलिए प्रशंसक स्टार खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं. ऑरेंज आर्मी ने पिछले हफ्ते पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी मैच में यादगार जीत दर्ज करके अपने चार मैचों की हार का सिलसिला खत्म किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025
Courtesy: Social Media

आईपीएल मैच 33 में मुंबई इंडियंस (एमआई) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच रोमांचक मुकाबला है. आईपीएल इतिहास में 23 बार एक-दूसरे का सामना करने के बाद, यह मैच उनका 24वां मुकाबला होगा. मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.  मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद गुरुवार को वानखेड़े में होने वाले एक अहम मुकाबले में अपने सीजन को पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे.

आईपीएल इतिहास में 23वीं बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, इसलिए प्रशंसक स्टार खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं.  ऑरेंज आर्मी ने पिछले हफ्ते पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी मैच में यादगार जीत दर्ज करके अपने चार मैचों की हार का सिलसिला खत्म किया. SRH ने अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने 246 रनों का लक्ष्य हासिल किया. अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों पर 14 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 141 रनों की शानदार पारी खेली. सनराइजर्स ने आठ विकेट और नौ गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

मुंबई में MI बनाम SRH मैच के लिए मौसम की रिपोर्ट
एक्यूवेदर के अनुसार, गुरुवार को मैच के दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद है. मैच के दौरान हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस टीम:

रोहित शर्मा,
रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर),
सूर्यकुमार यादव,
तिलक वर्मा,
हार्दिक पंड्या (कप्तान),
नमन धीर,
विल जैक्स/कॉर्बिन बॉश,
मिशेल सैंटनर,
दीपक चाहर,
ट्रेंट बोल्ट,
जसप्रीत बुमराह,
कर्ण शर्मा/विग्नेश पुथुर

सनराइजर्स हैदराबाद टीम:

ट्रैविस हेड,
अभिषेक शर्मा,
ईशान किशन,
नीतीश कुमार रेड्डी,
हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर),
अनिकेत वर्मा,
अभिनव मनोहर,
पैट कमिंस (कप्तान),
हर्षल पटेल,
मोहम्मद शमी,
जीशान अंसारी,
ईशान मलिंगा/वियान मुल्डर

Topics