menu-icon
India Daily

IPL 2025 MI vs RCB: मुंबई इंडियंस के खिलाफ लड़ेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जानें कब और कहां देखें मैच

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच नंबर 20 में आमने-सामने होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. देखने यह होगा कि हार्दिक पांड्या की टीम चार मैचों में से तीन का हार सामना करने के बाद फिर से जीत हासिल कर पाएगी की नहीं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
IPL 2025 MI vs RCB
Courtesy: Twitter

IPL 2025 MI vs RCB: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच नंबर 20 में आमने-सामने होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. देखने यह होगा कि हार्दिक पांड्या की टीम चार मैचों में से तीन का हार सामना करने के बाद फिर से जीत हासिल कर पाएगी की नहीं. बता दें, IPL 2025 में मुंबई इंडियंस सिर्फ  कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत हासिल की है. 

दूसरी ओर, RCB ने अपने खेले गए तीन मैचों में से दो मैच जीते हैं. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ घर के बाहर मैच जीते. हालांकि, घरेलू मैदान, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वापसी ने जीत की लय को खत्म कर दिया क्योंकि टीम को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए पिछले मैच में नहीं खेले थे क्योंकि उन्हें नेट्स के दौरान चोट लग गई थी. दूसरी ओर, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से बहुप्रतीक्षित मंजूरी मिल गई है और वे मुंबई में टीम में शामिल हो गए हैं. मुंबई और बेंगलुरु के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, जिसमें ढेरों रन बनने की उम्मीद है. हार्दिक पांड्या भी अपने भाई क्रुणाल से भिड़ेंगे, जो आरसीबी के लिए खेलते हैं.

मुंबई इंडियंस की टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रियान रिकेल्टन, दीपक चाहर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉप्लेय्, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, वेंकट सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, विग्नेश पुथुर, सूर्यकुमार यादव, कॉर्बिन बॉश, मुजीब-उर-रहमान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी

कहां देखें MI vs RCB मैच?

मुंबई इंडियंस VS रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  का मैच  सोमवार (7 अप्रैल) को शाम 7:30 बजे होगा. टॉस शाम 7:00 बजे होगा. यह मैच  वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. टीवी पर लाइट ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर भी मैच ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. 

Topics