menu-icon
India Daily

IPL 2025: रोहित शर्मा के फ्लॉप शो पर किया गया सवाल तो महेला जयवर्धने ने आखिर क्यों लिया चमिंडा वास और वसीम अकरम का नाम

IPL 2025: दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में लगातार बल्ले से फ्लॉप शो दिखा रहे हैं. इसके बाद भी मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने रोहित का समर्थन किया है.

Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) को 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के फ्लॉप प्रदर्शन पर सवाल उठाए गए लेकिन मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने इसका बचाव करते हुए कुछ अहम बातें कही. उन्होंने रोहित के विकेट को लेकर पुराने समय के महान गेंदबाजों का उदाहरण दिया और यह बताया कि कैसे दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए बाएं हाथ के गेंदबाजों से निपटना एक सामान्य चुनौती होती है.

रोहित शर्मा ने मैच के दौरान तेज शुरुआत की लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे. उन्होंने 9 गेंदों पर 17 रन बनाये, जिसमें 2 चौके और एक छक्का शामिल था. हालांकि, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने उन्हें एक शानदार इनस्विंगर से आउट कर दिया. इस तरह रोहित शर्मा का फ्लॉप शो टीम की हार का एक कारण बना.

महेला जयवर्धने ने दिया रोहित शर्मा का साथ

महेला जयवर्धने ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा का बचाव करते हुए कहा कि दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए बाएं हाथ के गेंदबाजों से परेशानी एक सामान्य बात है. जयवर्धने ने उदाहरण देते हुए कहा, "दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ आउट होना एक स्वाभाविक बात है. यह सालों से चल रहा है. मुझे याद है कि कैसे चमिंदा वास और वसीम अकरम जैसे गेंदबाजों ने भी ऐसे ही विकेट लिए हैं. यह एक स्वाभाविक कोण है, और मुझे यकीन है कि रोहित इस पर काम कर रहे हैं. वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और मेहनत कर रहे हैं."

यश दयाल की बेहतरीन गेंदबाजी

महेला ने यह भी स्वीकार किया कि यश दयाल ने एक बेहतरीन गेंदबाजी की थी, जिससे रोहित शर्मा को आउट किया गया. "रोहित अच्छा शुरुआत करने की कोशिश कर रहे थे, और उन्होंने कुछ शानदार शॉट्स भी खेले. लेकिन दयाल ने एक शानदार गेंद डाली, जो देर से स्विंग हुई और फुल थी, जिससे वह रोहित की डिफेंस को पार कर गए. जब आपने इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेला है, तो कभी-कभी गेंदबाजों को भी श्रेय देना पड़ता है."

Topics