IPL 2025, MI vs RCB: आईपीएल 2025 में सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वानखेड़े में मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में बेंगलुरु ने एक बेहतरीन जीत दर्ज की और इस साल उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. हालांकि, मुंबई के खिलाफ इस मुकाबले में बेंगलुरु से एक बड़ी गलती हो गई और और उनके ऊपर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जुर्माना लगा दिया है.
बीसीसीआई ने पाटीदार के ऊपर स्लो ओवर रेट की वजह से फाइन लगाया है. टीम ने मुंबई के खिलाफ इस मुकाबले में तय समय में ओवर पूरे नहीं किए और इसी वजह से उनके खिलाफ ये जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि इस मुकाबले में बेंगलुरु ने शानदार खेल दिखाया और मैच को अपने नाम किया. हालांकि, मुंबई ने भी एक अच्छी लड़ाई दिखाई लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
मुंबई के खिलाफ मुकाबले में बेंगलुरु ने शानदार खेल दिखाया और 12 रनों से जीत हासिल की. हालांकि, आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 का बेंगलुरु को दोषी पाया गया और कप्तान के ऊपर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया. टीम ने तय समय के भीतर ओवर पूरे नहीं किए थे और इस कारण आरसीबी के ऊपर ये जुर्माना लगाया गया है.
इस मुकाबले में बेंगलुरु ने शानदार खेल दिखाया है और उन्होंने 12 रनों से जीत हासिल की है. मुंबई ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद बेंगलुरु ने शानदार बल्लेबाजी शुरु कर दी थी. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए थे. इसमें विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार का अर्धशतक शामिल था.
222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना सकी. इसी के साथ उन्हें इस मैच में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई के लिए युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सबसे अधिक 56 रन बनाए.