IPL 2025, MI vs LSG: आईपीएल 2025 में लखनऊ के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के लिए कॉर्बिन बॉश को डेब्यू करने का मौका मिला. वे आईपीएल में पहला मुकाबला खेल रहे हैं और वे एमआई के लिए अपना पहला मैच खेल रहे हैं. बता दें कि उन्होंने पीएसएल से अपना नाम वापस ले लिया था और आईपीएल में खेल रहे हैं.
कॉर्बिन बॉश एक 30 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर हैं, जो दाएं हाथ से मध्य क्रम में बल्लेबाजी और दाएं हाथ से मध्यम-तेज गति की गेंदबाजी करते हैं. उनका जन्म डरबन, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. वह न केवल विकेट लेने में माहिर हैं बल्कि जरूरत पड़ने पर बड़े शॉट्स खेलकर रन भी बना सकते हैं.
कॉर्बिन बॉश को PSL 2025 के लिए पेशावर जाल्मी ने डायमंड कैटेगरी में चुना था. लेकिन IPL 2025 और PSL का शेड्यूल टकराने के कारण उन्होंने PSL का कॉन्ट्रैक्ट छोड़कर मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने का फैसला किया. बॉश को मुंबई ने चोटिल दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया था. इस फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा और PSL में एक साल का बैन लगा दिया. बॉश ने बाद में माफी मांगी और कहा कि यह उनके करियर के लिए जरूरी फैसला था.
वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 27 अप्रैल 2025 को कॉर्बिन बॉश ने IPL में डेब्यू किया. इससे पहले वह मुंबई इंडियंस की सिस्टर फ्रैंचाइजी MI केप टाउन के लिए SA20 लीग 2025 में खेल चुके हैं, जहां उन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट लिए और टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई. इस प्रदर्शन ने उन्हें मुंबई इंडियंस की नजर में लाया.
86 टी20 मैचों में बॉश ने 59 विकेट लिए हैं और 663 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. उनकी इकॉनमी रेट 8.38 और बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 113.33 है. वह डेथ ओवर्स में यॉर्कर डालने और मध्य क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी करने में माहिर हैं. मुंबई इंडियंस के लिए वह एक उपयोगी ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं, खासकर जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों के साथ.