IPL 2025 MI vs LSG: कब और कहां देखें मुंबई इंडियंस vs लखनऊ सुपर जायंट्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट
मुंबई इंडियंस की टीम फॉर्म में लौट आई है. टीम को पांच खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा का बल्ला भी रन उगलने लगा है. वहीं लखनऊ के लिए ऋषभ पंत अभी तक बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए हैं.

आईपीएल 2025 का 45वां मैच रविवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच मुंबई के होम ग्राउंड में खेला जाएगा. मुंबई की बात करें तो वो वापस फॉर्म में आ गई है. शुरुआत के चार मैचों में उन्हें सिर्फ एक मैच में जीत मिली थी. इसके बाद खेले गए पांच मुकाबलों में से उसने चार मैच जीते हैं.
एलएसजी की बात करें तो प्वाइंट्स के मामले में मुंबई के बराबर है.
वानखेड़े की पिच की बात करें तो यहां पर एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. रोहित शर्मा फॉर्म में लौट चुके हैं. वहीं एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत अभी भी बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. मौसम की बात करें तो मुंबई में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है वहीं बारिश की कोई संभावना नहीं है. पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद कर सकती है. आइए आपको बताते हैं कि आप डबल हेडर के पहले मुकाबले का घर बैठकर कैसे मजा ले सकते हैं.
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जांयट्स मैच कब खेला जाएगा
दोनों टीमों के बीच रविवार 27 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे से मैच खेला जाएगा.
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जांयट्स मैच में कब टॉस होगा?
एमआई और एलएसजी के बीच टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले 3 बजे खेला जाएगा.
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जांयट्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें
एमआई और एलएसजी के बीच मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जांयट्स मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जांयट्स मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर उपलब्ध होगा.
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच खेले जाने मैच के लाइव अपडेट्स आप हमारी वेबसाइट Indiadaily.com पर देख सकते हैं.
Also Read
- MI vs LSG Playing 11: मुंबई बनाम लखनऊ मुकाबले में कैसी होगी प्लेइंग 11? मौसम का कैसा रहेगा मिजाज, पिच से किसे मिलेगी मदद
- IPL 2025, KKR vs PBKS: बारिश की वजह से रद्द हुआ कोलकाता बनाम पंजाब मुकाबला, प्वाइंट टेबल में PBKS को हुआ तगड़ा फायदा
- IPL 2025: चेन्नई की हार की वजह बन रहे हैं रविंद्र जडेजा! वीरेंद्र सहवाग ने स्टार ऑलराउंडर को जमकर लगाई लताड़