आईपीएल 2025 का 45वां मैच रविवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच मुंबई के होम ग्राउंड में खेला जाएगा. मुंबई की बात करें तो वो वापस फॉर्म में आ गई है. शुरुआत के चार मैचों में उन्हें सिर्फ एक मैच में जीत मिली थी. इसके बाद खेले गए पांच मुकाबलों में से उसने चार मैच जीते हैं.
एलएसजी की बात करें तो प्वाइंट्स के मामले में मुंबई के बराबर है.
वानखेड़े की पिच की बात करें तो यहां पर एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. रोहित शर्मा फॉर्म में लौट चुके हैं. वहीं एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत अभी भी बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. मौसम की बात करें तो मुंबई में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है वहीं बारिश की कोई संभावना नहीं है. पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद कर सकती है. आइए आपको बताते हैं कि आप डबल हेडर के पहले मुकाबले का घर बैठकर कैसे मजा ले सकते हैं.
Dhir dhara, Naman tayar aahe 😏⌛@ril_foundation | #ESADay #EducationAndSportsForAll #MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvLSG pic.twitter.com/AUrGIWmIo8
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 27, 2025
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जांयट्स मैच कब खेला जाएगा
दोनों टीमों के बीच रविवार 27 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे से मैच खेला जाएगा.
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जांयट्स मैच में कब टॉस होगा?
एमआई और एलएसजी के बीच टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले 3 बजे खेला जाएगा.
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जांयट्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें
एमआई और एलएसजी के बीच मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जांयट्स मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जांयट्स मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर उपलब्ध होगा.
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच खेले जाने मैच के लाइव अपडेट्स आप हमारी वेबसाइट Indiadaily.com पर देख सकते हैं.