menu-icon
India Daily

IPL 2025, MI vs KKR: मुंबई इंडियंस अपने घर में केकेआर पर करेगी वार? कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई का कोलकाता के खिलाफ सबसे खराब रिकॉर्ड है. दोनों टीमों के बीच खेले गए 34 मैचों में से मेन इन ब्लू ने 23 जीते हैं जबकि केकेआर सिर्फ 11 जीत ही हासिल कर सका.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL MI
Courtesy: Social Media

आईपीएल 2025 में सोमवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा. ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर ने एक मैच जीता है और एक हारा है जबकि पांच बार के खिताब धारक एमआई ने अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ लगातार हार के साथ की.

मुंबई का कोलकाता के खिलाफ़ सबसे खराब रिकॉर्ड है. दोनों टीमों के बीच खेले गए 34 मैचों में से मेन इन ब्लू ने 23 जीते हैं जबकि केकेआर सिर्फ़ 11 जीत ही हासिल कर सका. पिछले सीजन में आखिरी स्थान पर रहने के बाद, मुंबई की शुरुआत लगातार दो हार के साथ एक और खराब रही.  मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी भी अपनी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर नहीं पाए हैं और वह इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, जबकि केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नरेन इस मैच के लिए उपलब्ध हैं. 

मुंबई के लिए, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों का अभी तक शीर्ष फॉर्म में नहीं आना चिंताजनक है. यह देखते हुए कि सोमवार को वानखेड़े में लाल मिट्टी की पिच का उपयोग किया जाएगा, हम 5 बार के चैंपियन के लिए रीस टॉपली को अपना डेब्यू करते हुए देख सकते हैं. 

MI vs KKR, IPL 2025: संभावित प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रॉबिन मिंज, नमन धीर, दीपक चाहर, मिशेल सेंटनर/मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट, एस राजू, इम्पैक्ट सब: रीस टॉपले.

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती. प्रभाव उप: वैभव अरोड़ा.

Topics