IPL 2025, MI vs CSK, Playing 11: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में होगी. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि दोनों ही इस सीजन में अब तक अपने पुराने प्रदर्शन की बराबरी नहीं कर पाई हैं. हालांकि, दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले जीतकर इस मैच में उतर रही हैं और जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेंगी.
मुंबई इंडियंस ने अब तक सात मुकाबलों में छह अंक हासिल किए हैं और वे अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को सिर्फ चार अंक मिले हैं और वे सबसे निचले पायदान पर मौजूद हैं. इस मैच को जीतना दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिहाज से बेहद जरूरी है.
वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. पिछली बार जब मुंबई ने इस मैदान पर मुकाबला खेला था, तब उन्होंने 200 से अधिक रन बनाए थे. ऐसे में एक बार फिर से बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही है. तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन कुल मिलाकर यह बल्लेबाजों का मैदान रहने वाला है.
मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में रविवार को तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे मैच बिना किसी रुकावट के खेले जाने की उम्मीद है.
आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 38 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें से मुंबई ने 20 बार जीत हासिल की है जबकि चेन्नई को 18 मुकाबलों में सफलता मिली है. यानी मुंबई को इस रिकॉर्ड में हल्की सी बढ़त हासिल है.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
इम्पैक्ट सब: कर्ण शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, डेवाल्ड ब्रेविस, विजय शंकर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जैमी ओवरटन, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, अंशुल काम्बोज.
इम्पैक्ट सब: शिवम दुबे.