menu-icon
India Daily

IPL 2025 Mega Auction: पंजाब किंग्स के हुए चतुर चालाक युजवेंद्र चहल, IPL इतिहास के बने सबसे महंगे स्पिनर

IPL 2025 Mega Auction: युजवेंद्र चहल को पंजाब ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा है. इसके साथ ही वे IPL इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बने. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. चहल के लिए चेन्नई और गुजरात के बाद पंजाब किंग्स और लखनऊ ने बोली लगाई. हैदराबाद ने 14 करोड़ के बाद एंट्री मारी. हालांकि पंजाब ने बाजी मार ली. पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
yuzvendra chahal
Courtesy: Social Media

युजवेंद्र चहल को पंजाब ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा है. इसके साथ ही वे IPL इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बने. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. चहल के लिए चेन्नई और गुजरात के बाद पंजाब किंग्स और लखनऊ ने बोली लगाई. हैदराबाद ने 14 करोड़ के बाद एंट्री मारी. हालांकि पंजाब ने बाजी मार ली. पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. 

चहल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. पिछले सीजन में चहल राजस्थान से खेले थे, उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट लिए थे. चहल IPL इतिहास के टॉप विकेट टेकर हैं. उन्होंने 2013 में IPL में डेब्यू किया था, तब से 2024 तक उन्होंने 160 मैचों में 205 विकेट लिए हैं.

आईपीएल में चहल का डेब्यू 2013 में हुई थी.उन्होंने मुंबई इंडियंस से शुरुआत की थी, इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कई सीजन तक खेले. चहल 2014 से 2021 तक आरसीबी के लिए खेला. उनका रिकॉर्ड शानदार था. साल 2022 में चहल पर राजस्थान रॉयल्स ने भरोसा जताया था. 

ऋषभ पंत अब तक आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी

ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली के साथ खरीद लिया. पंत ने इस तरह श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें कुछ मिनट पहले ही पंजाब ने 26.75 करोड़ में खरीदा था. 2016 के बाद पहली बार पंत दिल्ली के अलावा किसी दूसरी टीम से खेलते दिखेंगे. पंत का हालिया फॉर्म शानदार रहा है. उन्होंने पिछले साल कार दुर्घटना के बाद वापसी की और फिर से उसी लय में रन बनाए. उनरे बल्ले का काफी रन निकल रहे हैं.

IPL इतिहास के महंगे प्लेयर

ऋषभ पंत-27 करोड़ LSG 2025
श्रेयस अय्यर-26.75 करोड़ PBKS 2025
मिचेल स्टार्क- 24.75 करोड़ KKR, 2024
पैट कमिंस- 20.50 करोड़ SRH, 2024