IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दाह में IPL 2025 मेगा ऑक्शन का पहला दिन रोमांच से भरपूर रहा. रविवार को हुई नीलामी में कुल 84 खिलाड़ियों की बोली लगी, जिनमें से 72 खिलाड़ियों को 10 टीमों ने खरीदा. इन पर कुल 467.95 करोड़ रुपए खर्च हुए.
Presenting the 🔝 Buys at the end of Day 1⃣ of the Mega Auction!
— IndianPremierLeague (@IPL) November 24, 2024
Which one did you predict right 😎 and which one surprised 😲 you the most❓
Let us know in the comments below ✍️ 🔽#TATAIPLAuction | #TATAIPL pic.twitter.com/sgmL8tbI86
1.ऋषभ पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपए में ऋषभ पंत को खरीदा. वह IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी बेस प्राइस सिर्फ 2 करोड़ रुपए थी.
2. श्रेयस अय्यर पंजाब से खेलेंगे
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. पंजाब किंग्स ने 26. 75 करोड़ रुपये की बोली लगाई.
3. वेंकटेश अय्यर की केकेआर में वापसी
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में वापस शामिल किया. वह तीसरे सबसे महंगे प्लेयर बने.।
4. अर्शदीप सिंह बड़ी बोली
अर्शदीप सिंह को RTM कार्ड का इस्तेमाल कर पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया. वो पिछले सीजन भी इसी टीम के लिए खेले थे.
5. युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स में गए
इस स्टार लेग स्पिनर को आरआर ने रिलीज किया था, जिसके बाद उन्हें इस सीजन पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा है. चहल IPL इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बन गए. चहल IPL में अब तक 160 मैचों में 205 विकेट ले चुके हैं.