menu-icon
India Daily

IPL 2025 Retention: इस सैलरी स्लैब के हिसाब से ही खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी टीमें, जानें नया नियम

IPL 2025 Retention: आईपीएल 2025 में इस बार काफी कुछ नया दिखेगा. मेगा ऑक्शन से पहले जब टीमें खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी तो उन्हें नया सैलरी स्लेब ध्यान में रखना होगा, जानिए इसके बारे में....

auth-image
Edited By: India Daily Live
IPL 2025 Retention New Rules
Courtesy: Twitter

IPL 2025 Retention: आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है. आगामी सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपने मौजूदा स्क्वॉड से अब कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. सभी टीमों को 1 राइट टू मैच मिलेगा. ये फ्रेंचाइजी के ऊपर रहेगा कि वो 6 खिलाड़ी किस तरह रिटेन करना चाहती हैं. वो चाहते तो सभी 6 प्लेयर्स को सीधे रिटेन कर सकती हैं.

टीमें खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए मेगा ऑक्शन में ‘राइट टू मैच’ (RTM) का विकल्प भी चुन सकती हैं, जबकि कुछ को रिटेन कर बाकियों को राइट टू मैच से खरीद सकती हैं. नए नियम के अनुसार, सिर्फ 5 खिलाड़ी (भारतीय और विदेशी) ही कैप्ड हो सकते हैं, जबकि 1 खिलाड़ी अनकैप्ड रिटेन होगा.


क्या है नया नियम और सैलरी स्लैब?

नए नियम के अनुसार, आईपीएल फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले जिन 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी, उनके लिए अलग-अलग सैलरी स्लैब बनाया गया है. अनकैप्ड प्लेयर की वैल्यू 4 करोड़ रुपए तक हो सकती है. कैप्ड प्लेयर की वैल्यू काफी ज्यादा होगी.

  • पहला रिटेन खिलाड़ी 18 करोड़ रुपए की वैल्यू का होगा.
  • दूसरा रिटेन खिलाड़ी 14 करोड़ रुपए की वैल्यू वाला होगा.
  • तीसरा खिलाड़ी 11 करोड़ रुपए की वैल्यू का होगा.
  • चौथा 18 और पांचवां खिलाड़ी 14 करोड़ रुपए की वैल्यू का होगा.


120 करोड़ होगा पर्स

आईपीएल 2025 के लिए टीमों का ऑक्शन पर्स भी बढ़ा दिया गया है. इस सीजन सभी टीमों के पास नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 120 करोड़ रुपए होंगे. पहला यह राशि 100 करोड़ थी.

2017 में कितना होगा पर्स?

साल 2024 के सीजन में ऑक्शन पर्स और इनक्रीमेंटल परफॉर्मेंस पे को मिलाकर पर्स की कुल राशि 110 करोड़ रुपए थी, जो अब 2025 में बढ़कर 146 करोड़ रुपए हो गए हैं. यही राशि 2026 में बढ़कर 151 करोड़ रुपए हो जाएगी. फिर 2027 के सीजन में यह राशि 157 करोड़ रुपए हो जाएगी.