IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में रविवार को हुए IPL 2025 मेगा ऑक्शन का पहला दिन बेहद रोमांचक रहा. कुल 84 खिलाड़ियों की नीलामी में से 72 खिलाड़ियों को 10 टीमों ने खरीदा और 467.95 करोड़ रुपए खर्च किए गए. इस दौरान भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने सबका ध्यान खींचा. पिछले सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे जितेश को इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने साथ जोड़ा है. इस प्लेयर की सैलरी में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले सीजन 20 लाख पाने वाले जितेश इस बार करोड़पति बने हैं. आरसीबी ने उन्हें 11 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है.
Power hitter, Sharma Ji Ka beta and a KEEPER. 😍
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 24, 2024
We can't keep calm cause Jitesh Sharma is #NowARoyalChallenger! 🔥#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPLAuction #BidForBold #IPL2025 pic.twitter.com/CZ5fjgqjsa
जितेश शर्मा में इन टीमों ने दिखाई थी दिलचस्पी
जितेश शर्मा ने 1 करोड़ रुपए के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में हिस्सा लिया था. उन्हें 5 टीमों ने खरीदने की कोशिश की. सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बोली लगाई. फिर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई. आरसीबी भी बोली लगाती गई. बोली 7 करोड़ रुपए तक पहुंचने पर पंजाब किंग्स ने RTM कार्ड का इस्तेमाल किया, लेकिन RCB ने सीधे 11 करोड़ रुपए की बोली लगाई. यहां से पंजाब पीछे हट गए और जितेश आरसीबी का हिस्सा बने.
Jitesh Sharma and Phil Salt: Two wicket-keeper batters who can turn a game in the blink of an eye, one at the top of the order and one as a finisher!🔥
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 24, 2024
DK Boss reveals why they’re perfect additions to the Red Blue and Gold, but when asked about who’s keeping the wickets… Well,… pic.twitter.com/6hbIz9Idk6
कैसा है जितेश शर्मा का आईपीएल करियर?
जितेश साल 2016 से इस लीग का हिस्सा हैं. वो पहले सीजन मुंबई इंडियंस के साथ थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. जब वो पंजाब किंग्स में 2022 के सीजन में आए तो डेब्यू का मौका मिला. इसके बाद से ही यह खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन करता आया है. जितेश शर्मा ने 40 IPL मैच खेले हैं, जिसमें 730 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेकट 151.14 का है. वो निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कई मैच जिता चुके हैं.