menu-icon
India Daily

इसे कहते हैं किस्मत खुलना...20 लाख से सीधा 11 करोड़, RCB ने पानी की तरह बहाया पैसा

IPL 2025 Mega Auction: आरसीबी ने एक ऐसे खिलाड़ी को करोड़पति बना दिया है, जिसे पिछले सीजन सिर्फ 20 लाख रुपए मिले थे. यह खिलाड़ी 2016 से इस लीग का हिस्सा है, अब अगले सीजन वो विराट कोहली की टीम के साथ धमाल मचाएगा.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Jitesh Sharma
Courtesy: Twitter

IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में रविवार को हुए IPL 2025 मेगा ऑक्शन का पहला दिन बेहद रोमांचक रहा. कुल 84 खिलाड़ियों की नीलामी में से 72 खिलाड़ियों को 10 टीमों ने खरीदा और 467.95 करोड़ रुपए खर्च किए गए. इस दौरान भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने सबका ध्यान खींचा. पिछले सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे जितेश को इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने साथ जोड़ा है. इस प्लेयर की सैलरी में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले सीजन 20 लाख पाने वाले जितेश इस बार करोड़पति बने हैं. आरसीबी ने उन्हें 11 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है.

5500% की सैलरी बढ़ोतरी

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए उन्हें 20 लाख रुपए मिले थे, इस बार सैलरी 11 करोड़ हो गई है. यह 5500% की रिकॉर्ड बढ़ोतरी है. आरबी इस खिलाड़ी में फ्यूचर देख रही है, वो दिनेश कार्तिक की कमी पूरी करेंगे. जो विकेटकीपिंग के साथ-साथ एक फिनिशर की भूमिका अदा करते थे.



जितेश शर्मा में इन टीमों ने दिखाई थी दिलचस्पी

जितेश शर्मा ने 1 करोड़ रुपए के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में हिस्सा लिया था. उन्हें 5 टीमों ने खरीदने की कोशिश की. सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बोली लगाई. फिर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई. आरसीबी भी बोली लगाती गई. बोली 7 करोड़ रुपए तक पहुंचने पर पंजाब किंग्स ने RTM कार्ड का इस्तेमाल किया, लेकिन RCB ने सीधे 11 करोड़ रुपए की बोली लगाई. यहां से पंजाब पीछे हट गए और जितेश आरसीबी का हिस्सा बने.



कैसा है जितेश शर्मा का आईपीएल करियर?

जितेश साल 2016 से इस लीग का हिस्सा हैं. वो पहले सीजन मुंबई इंडियंस के साथ थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. जब वो पंजाब किंग्स में 2022 के सीजन में आए तो डेब्यू का मौका मिला. इसके बाद से ही यह खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन करता आया है. जितेश शर्मा ने 40 IPL मैच खेले हैं, जिसमें 730 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेकट 151.14 का है. वो निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कई मैच जिता चुके हैं.