menu-icon
India Daily

IPL 2025 Mega Auction: आज नीलामी में इन 5 अनकैप्ड पर बरसेगा पैसा ही पैसा! देखें लिस्ट

आज और कल इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होगा.भारतीय समय के अनुसार सऊदी अरब के जेद्दा में आज दोपहर 3.00 बजे से नीलामी की शुरुआत होगी. घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट के 574 प्लेयर्स पर IPL की 10 फ्रेंचाइजी टीमें बोली लगाएंगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
ipl auction 2025
Courtesy: Twitter

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले आज और कल मेगा ऑक्शन होगा. भारतीय समय के अनुसार सऊदी अरब के जेद्दा में आज दोपहर 3.00 बजे से नीलामी की शुरुआत होगी. घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट के 574 प्लेयर्स पर IPL की 10 फ्रेंचाइजी टीमें बोली लगाएंगी. टीमों के पास कुल 204 प्लेयर्स के लिए जगह खाली हैं. प्लेयर्स रिटेंनशन के बाद 10 टीमों में पंजाब किंग्स के पर्स में सबसे ज्यादा पैसे बचे हैं.

आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) का हर सीजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खास अनुभव होता है. इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भारी रकम मिलती है, और नीलामी के दौरान कई बार कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी (जिन्होंने अभी तक भारत की राष्ट्रीय टीम में नहीं खेला) भी बड़ी रकम में बिकते हैं. 2025 की आईपीएल नीलामी में कुछ ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं, जो अपनी शानदार प्रदर्शन की वजह से बड़ी रकम के लिए तैयार हो सकते हैं.

वैभव अरोड़ा

केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) के एक प्रमुख पेस बॉलर हैं. वह हर्षित राणा के साथ पेस-बॉलिंग की जिम्मेदारी निभाते हैं और 2024 में कोलकाता को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. वैभव एक अच्छे पावरप्ले गेंदबाज हैं, जो हार्ड लेंथ गेंदबाजी और बेहतरीन नियंत्रण दोनों प्रदान करते हैं. यह उनके जैसे भारतीय पेस बॉलर के लिए खास बात है. अपने प्रदर्शन के कारण, वह उन गेंदबाजों में से एक हैं जिन्हें टीमें अपने पेस-बॉलिंग विभाग के लिए अहम मानती हैं. उन्होंने प्लेऑफ में अहम विकेट भी चटकाए, जिससे उनका नाम इस सूची में ऊपर है. 

आशुतोष शर्मा

पंजाब किंग्स के लिए एक और शांत लेकिन शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं. उनकी फिनिशिंग और पावर-हिटिंग की क्षमता ने उन्हें कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. 167 के स्ट्राइक रेट के साथ, आशुतोष एक ऐसी टीम के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं जो उन्हें अच्छी शुरुआत दे सके. घरेलू मैचों में कभी-कभी प्रदर्शन में कमी होती है, लेकिन 26 साल के इस खिलाड़ी के लिए एक बड़ा सीजन आ सकता है.

अंग कृष रघुवंशी

भारतीय क्रिकेट में एक युवा और रोमांचक खिलाड़ी हैं. 2022 अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. केकेआर के साथ कुछ समय बिताने के बाद, उन्होंने यह साबित किया कि वे क्यों खास हैं. 19 साल के इस खिलाड़ी के पास सभी प्रकार के शॉट्स हैं और वह बहुत ताकतवर बल्लेबाजी करते हैं. अंगकृष में अगले यशस्वी जायसवाल बनने की पूरी क्षमता है, और अपनी युवा उम्र के बावजूद वह अपनी टीम के लिए अहम खिलाड़ी बन सकते हैं. कई फ्रैंचाइज़ियां घरेलू खिलाड़ियों को बल्लेबाजी में शुरुआत देने या बेंच पर रखने के लिए उत्साहित हैं, इसलिए अंग कृष के लिए एक बड़ी नीलामी का इंतज़ार है.

रसिख सलाम डार

2024 में रन बनाने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के लिए वह काफी महंगे थे लेकिन रसिख सलाम में विकेट लेने की एक खासियत थी, जो यह दिखाती है कि उनमें एक अच्छे टी20 गेंदबाज बनने की पूरी क्षमता है. अच्छे दिन पर वह अपनी गति को बढ़ा सकते हैं. रसिख अभी भी सुधार कर रहे हैं लेकिन इमर्जिंग एशिया कप में 4 मैचों में 9 विकेट लेने के बाद यह साफ हो गया कि टीमें जम्मू और कश्मीर के इस तेज गेंदबाज में बड़ा टैलेंट देख रही हैं. वह एक अच्छा थर्ड सीम गेंदबाज हैं, जो समय के साथ और बेहतर होते जाएंगे.

अभिनव मनोहर

पिछले सीजन में गुजरात टाइटन्स द्वारा फिनिशर के रूप में कम इस्तेमाल किए जाने के बाद, कर्नाटक में महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 84.5 की औसत और 196.5 की बेहतरीन स्ट्राइक-रेट से 507 रन बनाए. इन आंकड़ों से साफ है कि वह किसी भी मध्य क्रम की स्थिति में खेलने में सक्षम हैं. बेंगलुरु के इस अनुभवी बल्लेबाज को जो भी टीम खरीदेगी, वह उसके लिए एक ताकतवर खिलाड़ी साबित होगा.