'मैंने कभी नहीं सोचा था कि', RCB से 7 साल का रिश्ता खत्म होने पर टूट गए सिराज, दिल खोलकर बयां किया दर्द

Mohammed siraj: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस से खेलेंगे. वो पिछले 7 साल तक आरसीबी के लिए खेले. हर बार टीम ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया, लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन में उनका और आरसीबी का सालों पुराना साथ छूट गया है.

Twitter
Bhoopendra Rai

Mohammed siraj: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन पूरा हो गया है. 2 दिन तक चली नीलामी में कई खिलाड़ी इधर के उधर हुए. ऑक्शन में आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को आसानी से जाने दिया. ना तो उन पर बोली लगाई और ना ही आरटीएम का यूज किया. सात साल पुराने इस रिश्ते को खत्म करते हुए सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. सिराज अब लाल जर्सी छोड़कर गुजरात की नई जर्सी में खेलते नजर आएंगे.

RCB ने सिराज को रिटेन करने के लिए RTM कार्ड (राइट टू मैच) का इस्तेमाल नहीं किया, जिससे फैंस हैरान रह गए. सिराज के लिए आरसीबी की यह नीलामी चुप्पी क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गई. अब खुद सिराज ने आरसीबी का साथ छूटने पर अपना दर्द बयां किया है.



सिराज का भावुक संदेश

मोहम्मद सिराज ने RCB को अलविदा कहते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. वीडियो के साथ उन्होंने लंबा कैप्शन लिखकर टीम, फैंस और अपने साथ बिताए पलों को याद किया.

सिराज ने लिखा 'सात साल RCB के साथ मेरे दिल के बहुत करीब हैं. जब मैं RCB की जर्सी में बिताए अपने समय को याद करता हूं तो मेरा दिल प्यार और भावनाओं से भर जाता है, जिस दिन मैंने पहली बार RCB की जर्सी पहनी थी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम इतने करीब आ जाएंगे. यह सफर किसी असाधारण अनुभव से कम नहीं रहा. RCB सिर्फ एक फ्रेंचाइजी नहीं है, यह एक भावना, एक धड़कन और एक परिवार है.'

सिराज ने फैंस को दिया संदेश

मोहम्मद सिराज ने आरसीबी के फैंस को संबोधित करते हुए कहा 'आप RCB के फैंस, इस टीम की आत्मा हैं. आपके सपोर्ट ने हमेशा मुझे बेहतर बनने के लिए प्रेरित किया. हार के बाद आपकी आवाजें और जीत के बाद आपके जश्न मेरे लिए हमेशा खास रहेंगे. आप जैसा फैन बेस दुनिया में कहीं नहीं है.'