Mohammed siraj: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन पूरा हो गया है. 2 दिन तक चली नीलामी में कई खिलाड़ी इधर के उधर हुए. ऑक्शन में आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को आसानी से जाने दिया. ना तो उन पर बोली लगाई और ना ही आरटीएम का यूज किया. सात साल पुराने इस रिश्ते को खत्म करते हुए सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. सिराज अब लाल जर्सी छोड़कर गुजरात की नई जर्सी में खेलते नजर आएंगे.
Hello my RCB family. Thank you for all the love and blessing joh apne mujhe diya.
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) November 26, 2024
Will miss you all. pic.twitter.com/gv0YhA5OvJ
सिराज का भावुक संदेश
मोहम्मद सिराज ने RCB को अलविदा कहते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. वीडियो के साथ उन्होंने लंबा कैप्शन लिखकर टीम, फैंस और अपने साथ बिताए पलों को याद किया.
सिराज ने लिखा 'सात साल RCB के साथ मेरे दिल के बहुत करीब हैं. जब मैं RCB की जर्सी में बिताए अपने समय को याद करता हूं तो मेरा दिल प्यार और भावनाओं से भर जाता है, जिस दिन मैंने पहली बार RCB की जर्सी पहनी थी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम इतने करीब आ जाएंगे. यह सफर किसी असाधारण अनुभव से कम नहीं रहा. RCB सिर्फ एक फ्रेंचाइजी नहीं है, यह एक भावना, एक धड़कन और एक परिवार है.'
सिराज ने फैंस को दिया संदेश
मोहम्मद सिराज ने आरसीबी के फैंस को संबोधित करते हुए कहा 'आप RCB के फैंस, इस टीम की आत्मा हैं. आपके सपोर्ट ने हमेशा मुझे बेहतर बनने के लिए प्रेरित किया. हार के बाद आपकी आवाजें और जीत के बाद आपके जश्न मेरे लिए हमेशा खास रहेंगे. आप जैसा फैन बेस दुनिया में कहीं नहीं है.'