Team India में डेब्यू, अब IPL में बनेंगे करोड़पति! इन 2 खिलाड़ियों की होने वाली है बल्ले-बल्ले, जानें वजह
IPL 2025 Mega Auction: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज चल रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू करने वाले 2 खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन से पहले ही करोड़पति बन सकते हैं. जानिए कैसे...
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 की तैयारियां तेज हैं. इस बार मेगा ऑक्शन होना है. जिसके लिए रिटेंशन पॉलिसी जारी कर गई है. इस ऑक्शन से पहले 2 युवा भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत चमकने वाली है. टीमें इन दोनों ही खिलाड़ियों की करोड़ों रुपए में रिटने कर सकती हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू करने वाले इन खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. जानिए कैसे...
दरअसल, भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया. मयंक आईपीएल में लखनऊ की टीम का हिस्सा हैं, जबकि रेड्डी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं.
आईपीएल के नए रिटेंशन नियम
आईपीएल के नए रिटेंशन नियमों के अनुसार, यदि कोई 'अनकैप्ड खिलाड़ी' अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करता है, तो वह कैप्ड प्लेयर श्रेणी में आ जाएगा. रिटेंशन के लिए पहली प्राथमिकता वाले खिलाड़ी को 18 करोड़, दूसरे को 14 करोड़, और तीसरे खिलाड़ी के लिए 11 करोड़ रुपये देने होंगे. चौथे और पांचवे खिलाड़ी के लइए 18 और 14 करोड़ खर्च करने होंगे.
मयंक के रिटेंशन की संभावना
टीमों के लिए रिटेंशन सूची जारी करने की समय सीमा 31 अक्टूबर है. यह लगभग तय है कि लखनऊ सुपरजायंट्स मयंक यादव को अपनी प्राथमिकता सूची में रखेगी. टीम के लिए केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस के नाम पर भी विचार किया जाएगा.
मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और नए सलाहकार जहीर खान मयंक को रिटेन करना चाहेंगे. नए नियमों के अनुसार, लखनऊ सुपरजायंट्स अगर मयंक को रिटेन करती है तो उसे न्यूनतम 11 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. इसी तरह सनराइजर्स हैदराबाद को ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को रिटेन करने के लिए 11 करोड़ रुपये देने होंगे.
क्या दावा किया जा रहा है?
मीडिया रिपोर्ट्स में आईपीएल के अंदरूनी सूत्र के हवाले से कहा गया है कि "ऐसा कोई कारण नहीं है कि एलएसजी मयंक जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज को नीलामी में जाने दे. सनराइजर्स हैदराबाद पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, और अभिषेक शर्मा को शुरुआती तीन रिटेन खिलाड़ियों के तौर पर चुन सकती है, जबकि रेड्डी के लिए टीम राइट टू मैच कार्ड का उपयोग कर सकती है.