menu-icon
India Daily

IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले दीपक हुड्डा समेत इन 5 खिलाड़ियों को झटका, BCCI ने 2 को किया बैन

IPL 2025 mega auction: आईपीएल 2025 की तैयारी पूरी हो चुकी है. इससे पहले बीसीसीआई ने संदिग्ध एक्शन के चलते 2 खिलाड़ियों पर बैन लगा दिया है, जबकि 3 पर बैन का खतरता मंडरा रहा है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
BCCI
Courtesy: Twitter

IPL 2025 mega acution: 25 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन होना है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा एक्शन लिया है. बोर्ड ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. इस सूची में शामिल खिलाड़ियों में से कुछ को गेंदबाजी से बैन कर दिया गया है, जबकि कुछ पर नजर रखी जा रही है. लिस्ट में शामिल सभी खिलाड़ी ऑक्शन में उतरने वाले थए, लेकिन अब उनके भविष्य अधर में लटक गया है.



बैन हुए यह खिलाड़ी

1. मनीष पांडे- भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है, इसलिए उन्हें गेंदबाजी से बैन कर दिया गया है.

2. श्रीजीत कृष्णन- घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक टीम के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी पर पहले भी बैन लग चुका है और अब उन्हें दोबारा गेंदबाजी करने से रोका गया है.

संदिग्ध एक्शन वाले 3 खिलाड़ी

  1. दीपक हुड्डा- बल्लेबाज और पार्ट-टाइम ऑफ स्पिनर हुड्डा पर बैन का खतरा मंडरा रहा है.
  2. सौरभ दुबे- इस गेंदबाज के एक्शन को लेकर भी बीसीसीआई सतर्क है.
  3. केसी करियप्पा- अनकैप्ड करियप्पा की गेंदबाजी पर भी बोर्ड की निगरानी रखेगा.


बीसीसीआई ने साफ किया है कि संदिग्ध एक्शन वाले खिलाड़ियों को सुधार के लिए मौका दिया जाएगा, लेकिन यदि उनका एक्शन सही नहीं होता, तो उन्हें गेंदबाजी से बैन कर दिया जाएगा.

कितने बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतर रहे यह 5 खिलाड़ी

  • दीपक हुड्डा- इस बार 75 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतर रहे हैं. पिछले सीजन वो लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे.
  • मनीष पांडे- इस बार बेस प्राइस 75 लाख रुपये है. वो इस लीग में अब तक 7 टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
  • श्रीजीत कृष्णन, सौरभ दुबे और केसी करियप्पा इन तीनों ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है. ये सभी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.