IPL 2025 mega acution: 25 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन होना है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा एक्शन लिया है. बोर्ड ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. इस सूची में शामिल खिलाड़ियों में से कुछ को गेंदबाजी से बैन कर दिया गया है, जबकि कुछ पर नजर रखी जा रही है. लिस्ट में शामिल सभी खिलाड़ी ऑक्शन में उतरने वाले थए, लेकिन अब उनके भविष्य अधर में लटक गया है.
🚨 BOWLING ACTION ALERT:
— IPLnCricket: Everything about Cricket (@IPLnCricket) November 22, 2024
BANNED:
• Manish Pandey
• Shrijith Krishnan
SUSPECT LIST:
• Deepak Hooda
• Saurabh Dubey
• KC Cariappa
[CricBuzz] pic.twitter.com/kBdawq3Qhv
बैन हुए यह खिलाड़ी
1. मनीष पांडे- भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है, इसलिए उन्हें गेंदबाजी से बैन कर दिया गया है.
2. श्रीजीत कृष्णन- घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक टीम के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी पर पहले भी बैन लग चुका है और अब उन्हें दोबारा गेंदबाजी करने से रोका गया है.
संदिग्ध एक्शन वाले 3 खिलाड़ी
बीसीसीआई ने साफ किया है कि संदिग्ध एक्शन वाले खिलाड़ियों को सुधार के लिए मौका दिया जाएगा, लेकिन यदि उनका एक्शन सही नहीं होता, तो उन्हें गेंदबाजी से बैन कर दिया जाएगा.
कितने बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतर रहे यह 5 खिलाड़ी