BCCI Meeting with IPL Owners: आईपीएल 2025 की तैयारियां तेज हैं. 31 जुलाई को बीसीसीआई के मुख्यालय में सभी टीम मालिकों के बीच एक बैठक हुई, जिसमें मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को टीम में रखने के नियमों और संख्या पर बातचीत होनी थी, लेकिन बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में किसी भी बात पर सहमति नहीं बनी. बातचीत सिर्फ मेगा ऑक्शन की जरूरत हा या नहीं? इस मुद्दे पर ही सिमट के रह गई. इसे लेकर कुछ टीमों के मालिकों के बीच तीखी बहस भी हुई है. बैठक के बाद बीसीसीआई की तरफ से कहा गया है कि वो आने वाले हफ्तों में टीमों को अपना फैसला बताएंगे.
Heated debates going on at the IPL owners meeting held at the BCCI office
— Cricbuzz (@cricbuzz) July 31, 2024
Here is @vijaymirror with all the inside info
Link: https://t.co/cuYwD903em#IPL #BCCI pic.twitter.com/m0IyoIJ1Sq
क्यों भिड़ गए शाहरुख और वाडिया?
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक कई अधिकतर टीमों के मालिक मेगा ऑक्शन में इच्छुक नहीं हैं. उनका मानना है कि अगर ऑक्शन होता है तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. केकेआर के मालिक शाहरुख खान यही चाहते हैं, जबकि पंजाब किंग्स के मालिक नेस वाडिया ने इसका विरोध किया. वो ऑक्शन के पक्ष में हैं. इसी को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई है.
इन टीमों के मालिक ने हिस्सा लिया
इस बैठक में दिल्ली कैपिटल्स के किरण कुमार ग्रांधी, लखनऊ सुपर जायंट्स के संजीव गोयनका, चेन्नई सुपर किंग्स की रूपा गुरुनाथ, सनराइजर्स हैदराबाद की काव्या मारन, राजस्थान रॉयल्स के मनोज बडाले और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रथमेश मिश्रा भी शामिल हुए.