IPL 2025: क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है. आज से IPL 2025 की दो दिवसीय मेगा नीलामी शुरू होने वाली है. जिसमें 577 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे. इन खिलाड़ियों में 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. आईपीएल की दस टीमें कुल 204 स्लॉट्स के लिए बोली लगाएंगी, जिनमें से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. इस साल एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी भी नीलामी में हिस्सा लेंगे.
IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने अपने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रिटेन नहीं किया. लोगों के लिए पंजाब किंग्स का ये फैसला काफी चौंकाने वाला है. पंजाब किंग्स ने बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को अगले सीजन के लिए छोड़ दिया, जबकि उन्होंने सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और फिनिशर शशांक सिंह को रिटेन किया है. हालांकि अर्शदीप सिंह को लेकर ये सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटेन करने के लिए 18 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय नहीं लिया.
अर्शदीप सिंह पर आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 10 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगने की पूरी संभावना जताई जा रही है. पंजाब किंग्स ने अर्शदीप को पहले चार करोड़ रुपये प्रति सीजन का भुगतान किया था, लेकिन अब वे उन्हें एक और सीजन के लिए 18 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार नहीं थे. अर्शदीप सिंह 2019 से पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा है. इस दौरान उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि इस बार उनपर बड़ी कीमत लगाई जा सकती है.
अर्शदीप सिंह ने अपनी तेज गेंदबाजी और घातक यॉर्कर के लिए कई मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है. 140+ Kmph की गति से गेंदबाजी करने में माहिर इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 8 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे मैचों में 12 विकेट और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 95 विकेट झटके हैं. विशेष रूप से उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 17 विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी क्षमता का लोहा भी मनवाया है.
पंजाब किंग्स ने इस बार अपने पर्स का इस्तेमाल शशांक सिंह (5.5 करोड़ रुपये) और प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़ रुपये) को रिटेन करने में किया है. इसके बाद टीम के पास 110.5 करोड़ रुपये का पर्स और चार राइट टू मैच (RTM) कार्ड्स होंगे, जिनका वे नीलामी में इस्तेमाल कर सकते हैं.