IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारी पूरी हो चुकी है. आज दोपहर 3 बजे से खिलाड़ियों पर बोली लगना शुरू होगा. इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में होने जा रहा है. 24 और 25 नवंबर को बोली लगाई जाएगी. सभी दस टीमें अपने स्टाफ के साथ वहां पहुंच चुकी हैं. इस बार नीलामी में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. इस बार कुल 82 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 1 करोड़ की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतर रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस बार कितने बेस प्राइस हैं और उनमें कितने प्लेयर हैं...
The Challenges 🎯
— IndianPremierLeague (@IPL) November 24, 2024
The Numbers 📊
The Strategies ♟️
And... sleepless nights 😴💭
It's time for Lights, Camera... Auction‼️💰 pic.twitter.com/7QM9JSh7Sy
हमेशा की तरह इस बार भी ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये सबसे बड़ा बेस प्राइस है. जिसमें कुल 82 प्लेयर हैं. सबसे छोटा बेस प्राइस 20 लाख होता था, जिसे इस बार बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दिया गया है. 12 मार्की लिस्ट के खिलाड़ियों में डेविड मिलर को छोड़कर सभी का बेस प्राइस 2 करोड़ है.
A MEGA experience for the MEGA Auction 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) November 24, 2024
📱 Download the Official #TATAIPL App and stay updated with the #TATAIPLAuction 🔨
Download Now ▶️ https://t.co/JkV3frKi7r pic.twitter.com/HkbrJXFixP
किस बेस प्राइस में कितने खिलाड़ी हैं
ऑक्शन के लिए कितने खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए?
2 दिन तक चलने वाले मेगा ऑक्श में इस बार 577 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं. इनमें 367 भारतीय और 210 विदेशी हैं. कुल 10 टीमें मिलकर 204 खिलाड़ियों को खरीदेंगी. इनमें 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.