menu-icon
India Daily

IPL 2025 Mega Auction: 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले 82 प्लेयर, जानिए इस बार किस बेस प्राइस में कितने खिलाड़ी हैं?

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए आज से मेगा ऑक्शन होने जा रहा है. यह 2 दिन तक चलेगा. जानिए इस बार कितने बेस प्राइस हैं और उनमें कितने प्लेयर हैं...

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
IPL 2025 Mega Auction
Courtesy: Twitter

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारी पूरी हो चुकी है. आज दोपहर 3 बजे से खिलाड़ियों पर बोली लगना शुरू होगा. इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में होने जा रहा है. 24 और 25 नवंबर को बोली लगाई जाएगी. सभी दस टीमें अपने स्टाफ के साथ वहां पहुंच चुकी हैं. इस बार नीलामी में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. इस बार कुल 82 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 1 करोड़ की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतर रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस बार कितने बेस प्राइस हैं और उनमें कितने प्लेयर हैं...



हमेशा की तरह इस बार भी ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये सबसे बड़ा बेस प्राइस है. जिसमें कुल 82 प्लेयर हैं. सबसे छोटा बेस प्राइस 20 लाख होता था, जिसे इस बार बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दिया गया है. 12 मार्की लिस्ट के खिलाड़ियों में डेविड मिलर को छोड़कर सभी का बेस प्राइस 2 करोड़ है.



किस बेस प्राइस में कितने खिलाड़ी हैं

  • 2 करोड़ रुपये- इस बार इस बेस प्राइस के कुल 82 खिलाड़ी हैं.
  • 1.5 करोड़- इस बेस प्राइस के कुल 27 खिलाड़ी नीलामी में हैं.
  • 1.25 करोड़-  इस बार कुल 18 खिलाड़ी नीलामी में हैं.
  • 1 करोड़- इस बार इस बेस प्राइस में कुल 23 खिलाड़ी हैं.
  • 75 लाख- इस बार 92 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 75 लाख है.
  • 50 लाख की बेस प्राइस वाले कुल 8 खिलाड़ी हैं.
  • 40 लाख की बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी नीलामी में हैं.
  • 30 लाख की बेस प्राइस वाले 320 खिलाड़ी नजर आने वाले हैं.


ऑक्शन के लिए कितने खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए?

2 दिन तक चलने वाले मेगा ऑक्श में इस बार  577 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं. इनमें 367 भारतीय और 210 विदेशी हैं. कुल 10 टीमें मिलकर 204 खिलाड़ियों को खरीदेंगी. इनमें 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.